BREAKING NEWS : गैस कटर से ATM काटकर साढे 8 लाख रूपए लूट ले गए लुटेरे, कैमरों पर किया स्प्रे, SSP मौके पर

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा कस्बे से आ रही है। जहां लुटेरों ने आज रात्रि में एक एटीएम को निशाना बनाते हुए लूट की बारदात को अंजाम दिया है। आरोपीयों ने इस बारदात को इतने आराम से अंजाम दिया है कि उन्होंने एटीएम को गैस कटर से पहले काटा है और उसके बाद इस बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की सूचना जैसे ही पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को लगी वह तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस अब सीसीटीव्ही खंगालकर लुटेरों की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार लुकवासा कस्बे में एसबीआई का एटीएम है। आज रात्रि 2: 30 बजे अज्ञात बदमाश आए और सबसे पहले उन्होंने एटीएम के कैमरों पर काला स्प्रे छिडका है। उसके बाद बडी ही आसानी ने उन्होंने गैस कटर से एटीएम को काटकर उसमें से लूट की बारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि इस एटीएम में कल ही पैसे डाले गए है। जिसके चलते यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लुटेरों ने मुखबिर की सूचना पर इस बारदात को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि इस एटीएम में कल ही रूपए भरे गए थे। इस एटीएम में लगभग साढे आठ लाख रूपए रखे हुए थे। जिन्हें लुटेरे अपने साथ ले गए। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल पुलिस अधीक्षक को इस मामले की सूचना दी। पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और पुलिस को तत्काल सक्रिय कर लुटेरों की तलाश का टास्क दिया है।

बताया गया है कि इस एटीएम के पास में राकेश गुप्ता की दुकान है। इस दुकान पर भी सीसीटीव्ही कैमरे लगे है। इन कैमरों को भी लुटेरों ने पहले स्प्रे किया है। उसके बाद यहां लूट की बारदात को अंजाम दिया है। राकेश गुप्ता ने बताया है कि वह सुबह अपनी दुकान पर आए। परंतु उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं लगी। जब सुबह वह पैसे निकालने वहां कोई आया तो उन्होंने देखा कि एटीएम टूटा पडा है। तत्काल पुलिस को सूचना दी।

राकेश गुप्ता ने बताया है कि यहां यह एटीएम भले ही लगा है परंतु यह एटीएम एक माह में लगभग 15 दिन बंद रहता है। जिसके चलते इस और किसी का ध्यान नहीं रहता। लुटेरों ने इस बारदात को अंजाम देते हुए बडी ही आसानी से इसको लूट की बारदात को अंजाम दिया है। लुटेरों द्धारा इस बारदात को अंजाम देने की घटना ने पुलिस की गस्त व्यवस्था पर सबाल खडे कर दिए है।

पहले भी शिवपुरी से कर 90 लाख रूपए की एटीएम की लूट कर चुके है मेबाती
यहां बता दे कि लगभग एक साल पहले शिवपुरी में भी दो एटीएमओं को निशाना बनाकर मेबाती लूटेरे लगभग 90 लाख रूपए की लूट की बारदात को अंजाम दे चुके है। इन मामले में पुलिस ने भले ही इन मेबाती लुटेरों को पकडने में सफलता हासिल कर ली थी। परंतु पुलिस इन लुटेरों से राशि बरामद नहीं कर पाई थी। जब फिजीकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड अपनी टीम के पास इनके गांव मेबात में पहुंचे तो उनपर भी गांव के लोगों ने हमला बोल दिया था। परंतु पुलिस इन्हें ग्रामीणों से लेकर आ गई थी। अब देखना यह है कि यह बारदात भी हरियाणा के मेबात के लूटेरों ने अंजाम दी है या​ फिर कोई लोकल का भी इसमें शामिल है यह तो मामले के खुलासे के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सं​दिग्ध कार की तलाश में पुलिस

बताया जा रहा है कि लुकवासा में रात्रि में ढाई बजे के लगभग एक संदिग्ध कार घूमती हुई सीसीटीव्ही में कैद हुई है। यह कार लगभग 2 से तीन बार यहां घूमती हुई दिखाई दे रही है। इसी कार से एक बदमाश उतरकर सीसीटीव्ही पर काला स्प्रे करता है। जिसके चलते अब पुलिस सबसे पहले इस कार की तलाश में है कि आखिर यह कार किस और भागी है।

इनका कहना है
यह बारदात पुलिस के लिए चुनौती है,इस बारदात में एटीएम से साढे आठ लाख रूपए चुराए हैै। हम मामले की जानकारी जुटा रहे है। हमारी पूरी टीम लगी है। जल्द हम आरोपी तक पहुंच जाएगे।
विजय यादव,एसडीओपी,कोलारस।

लुकवासा में एसबीआई के एटीएम को काटकर पैसे ले गए है। सुबह इसकी सूचना हमें मिली है। पुलिस सभी चीजों को एकत्रित कर रही है। हमारी टीम पूरी लगाई है। एफएसएल की टीम को भी हमने मौके पर बुलाया है। हमारा प्रयास है कि हम जल्द आरोपीयों को पकड लेंगे।
राजेश सिंह चंदेल बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी

वीडियों खबर यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *