10 दिन से गायब युवक की हत्या कर लाश को जंगल में लटक दिया था, हत्या का मामला दर्ज

बदरवास। बीते दो दिन से बदरवास थाना क्षेत्र में मिली एक लाश के मामले में अब पुलिस ने आरोपीयों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले को लेकर दो दिन से परिजन लाश का अंतिम संस्कार करने तैयार नहीं थे। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में आरोपीयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
पुलिस थाना बदरवास में फरियादी पप्पू पुत्र राम सिंह यादव निवासी ग्राम रेंजागढ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा भाई कल्ला यादव 7 जनवरी की सुबह जंगल में गाय चराने गया था। जंगल में गांव के ही माखन गड़रिया, देवीलाल गड़रिया, नेपाल गड़रिया भी बकरियां चराने ले गए थे। बकरिया व गाय चराने की जगह को लेकर कल्ला यादव से उनका झगडा हो गया था तथा उक्त लोगों ने मेरे भाई कल्ला की मारपीट कर दी थी।
कल्ला ने अपने साथ हुई मारपीट के बारे में परिवारजन सचिन यादव व बहिन बालकुवर को बताया था। दूसरे दिन कल्ला गाय चलाने गया और वापस नहीं आया तो पप्पू उसे मुडी टोरिया के जंगल में देखने जा रहा था, तभी रास्ते मे उसे ग्राम बड़ीघुरवार के शैतान गड़रिया, रामचरण गड़रिया एवं हरिसिंह गड़रिया मिले और उनसे मैंने कल्ला के बारे मे पूछा तो वे बोले की हमने खा लिया, तू क्या करेगा।
उसके बाद पप्पू अपने घर वापस आ गया था। 17 जनवरी को मैं अपने भाई कल्ला को ढूंढता हुआ मुडी टोरिया जंगल में पहुंचा तो वहां करधई के पेड़ पर कल्ला का शव लटका था। पप्पू का आरोप है कि माखन गड़रिया, देवीलाल, नेपाल गड़रिया निवासीगण गढरेंजा, शैतान गड़रिया, रामचरण गड़रिया, हरि सिंह गड़रिया निवासीगण ग्राम बड़ी घुरवार ने हत्या कर लाश को पेड़ से लटका दिया है। पुलिस ने पप्पू की रिपोर्ट पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
पीएम के बाद नहीं लिया था शव
मृतक कल्ला यादव का शव मंगलवार को ही मिल गया था तथा उसके शव का पीएम भी हो गया था। लेकिन परिवारजन उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले जा रहे थे। उनकी मांग थी कि पहले मामला दर्ज किया जाए, तब हम शव का अंतिम संस्कार करेंगे। बुधवार को जब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया, तब परिवारजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।