बहन के देवर से की लवमैरिज: 2 साल बाद पता चला पति का कही और चक्कर है, पत्नि के जहर गटका, नदी में डूबाकर मारने की साजिश

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के खोड चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां आज एक विवाहिता ने अपने पति से त्रस्त होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे पत्नि की हालात बिगडने लगी। ​आरोप है कि ससुरालजन जब युवती की हालात बिगडने लगी तो उसे अस्पताल न लाते हुए नदी में डूबाकर मारने ले गए। परंतु तभी वहां राहगीरों ने उसे देख लिया और उसे लेकर जिला चिकित्सालय आए।

जानकारी के अनुसार रूबी जाटव पत्नि प्रेमनारायण जाटव उम्र 24 साल ने आज अपने घर पर ही जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। इसे गंभीर हालात में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां महिला ने बताया है कि 6 साल पहले उसने खोड निवासी नारायण जाटव् के साथ लव मैरिज की थी। महिला ने बताया है कि नारायण जाटव उसकी बहन का देवर है। जिसके चलते उसका बहन के यहां आना जाना था और इसी के चलते दोनों की पहचान हो गई और दोनों ने लव मैरिज की। परंतु शादी के कुछ दिन बाद पता चला कि उसके पति प्रेमनारायण का किसी दूसरी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है।

जिसके चलते जब रू​बी ने इस बात का विरोध दर्ज कराया तो पति आए दिन उसे शराब के नशे में धुत्त होकर मारपीट करता रहता था। बीते कुछ दिनों पहले रूबी की मां ने उसे मोबाईल दिलाया था। जिसे उसका पति कही खो आया। जब पीडिता ने फोन के बारे में पूछा तो आरोपी पति ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। जिससे चलते महिला ने गुस्से में आकर जहरीले पदार्थ का सेबन कर लिया। जिससे उसकी हालात बिगडने लगी।

रूबी के बहन ने बताया है कि जहर खाने के बाद जैसे ही उसकी बहन की हालात बिगडी तो उसे प्रेमनारायण उठाकर अपने साथ ले गया। उसने समझा कि वह इसे अस्पताल लेकर जा रहा है। परंतु उसका ​पति इतना निर्दयी निकला कि वह उसे अस्पताल की जगह नदी में ले गया। और कहने लगा कि उसे वह आज नदी में डूबाकर ही मार देगा। जिससे उससे छुटकारा मिल जाएगा। बहन ने बताया है नदी के पास से गुजर रहे राहगीरों ने उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *