साहब! दहेज के लिए पति ने घर से भगा दिया, पति कहता है कि दूसरी शादी कर ले

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक नव विवाहिता ने अपने पति पर मारपीट कर घर से भागने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि पति उसे आये दिन प्रताड़ित करता है। साथ ही उससे कहता है कि तू अब दूसरी शादी कर ले।
पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए रंजना जाटव पुत्री माधो जाटव निवासी दुल्हई थाना भौती जिला शिवपुरी ने बताया है कि उसकी शादी संतोष पुत्र मेहरबान जाटव निवासी मल्हावनी थाना पिछोर जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश के साथ 2022 में हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी । शादी में उसके पिता ने शादी में 2 लाख रुपये नगद एबम HF डिलक्स गाड़ी पक्यात में दी थी । एबम दहेज में अलमारी, कूलर, रंगीन tv फ्रिज डबल बेड, ड्रेसिंग टेबल, सोफासेट, एबम किचन का सभी सामान दिया था।
इस प्रकार टीका वेला सहित तभी शादी 500000 की हुई थी। परन्तु जैसे ही रंजना जाटव दूसरी बार जब अपनी ससुराल मल्हावनी गई तो मेरा पति ससुर मेहरबान, सास लीला देवर अखिलेश और सोनू बोले की तुम्हारे पिता ने शादी में कुछ नहीं दिया है हमें अभी 200000 लाख और चाहिए तब हम तुम्हें अच्छे से रखेंगे।
जिसपर पीड़िता ने कहा कि मेरे पिताजी की इतनी हैसियत नहीं है तो मेरा पति एवं ससुराल के लोग मुझे परेशान करने लगे में सब कुछ सहन करती रही दिनांक 9 जनवरी 2022 को मेरे पति ने मेरी भयंकर मारपीट कर मुझे मल्हावनी से भगा दिया में रात्रि में रास्ते में आ रही थी। तब मैंने अपने पिता को फोन लगवाया तब पिताजी मुझे लिवाकर अपने घर ले गए।
पीड़िता ने बताया है कि उसका पति मुझसे दूसरी शादी करने के लिए कहता है और मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहा है। जिसके चलते महिला ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।
