साहब! में कोरोना काल मे ड्यूटी पर खत्म हुए सुरेन्द्र शर्मा की बेटी हूँ, 2 साल बीतने के बाद भी सहायता राशि नही मिली

शिवपुरी। आज कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के पास जनसुनवाई में पहुंची एक युवती ने कलेक्टर से अपने पिता की कोविड के दौरान मौत के बाद मिलने बाली सहायता राशि नही मिलने पर पूरे परिवार के परेशान होने की बात कही है। पीड़ित बेटी ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए जल्द से जल्द सहायता राशि दिलाने की मांग की है।
जनसुनवाई में आई सोनिया शर्मा निवासी टीवी हॉस्पिटल के पास ने बताया है कि उसके पिता सुरेन्द्र कुमार शर्मा, सहायक वर्ग-3 जिला चिकित्सालय शिवपुरी में कार्यरत थे। उनकी कोरोना के दौरान हुई मृत्यु हो गई थी। जिसके चलते प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अन्तर्गत बीमा राशि 50 लाख का भुगतान आज दिनांक तक नहीं हो पाया है।
पीड़िता ने बताया है कि उनके पिता सुरेंद्र शर्मा जिला अस्पताल में कोविड ड्यूटी दे दौरान कोविड की चपेट में आ गए थे जहाँ उनकी उपचार के दौरान 25 अप्रैल 2021 को मृत्यु हो गई थी। पीड़िता ने बताया है कि उसके पिताजी की मृत्यु पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अन्तर्गत बीमा राशि रूपये 50 लाख का भुगतान होना है परंतु यह भुगतान आज दिनांक तक नही हुआ है।
जिसके चलते पूरे परिवार को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा है। मेरे द्वारा समस्त प्रयास किये जा चुके है, फिर भी आज दिनांक तक बीमा का पैसा नहीं मिला है। जिसके चलते पूरे परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।