मामला प्रेम प्रसंग का: पेड से लटकी मिली युवक की लाश,तीन दिन पहले भाई के पास कॉल किया, तीन लोग मुझे मारना चाहते है,मुझे बचा ले

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के घटवरा गांव से आ रही है। जहां एक युवक की लाश फील्ड फायरिंग के जंगल में लटकी मिली है। इस मामले में मृतक के भाई ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस युवक के भाई के बयानो के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पिछोर के घटवरा गांव का भरत लोधी अहमदावाद में नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि युवक अपने साथ गांव की महिला प्रियंका लोधी को भी साथ ले गया था। जिसके चलते वह उसी के साथ वहां रह रहा था। मृतक के भाई अरविंद लोधी ने बताया है कि उसके पास बीते 11 जनवरी को भाई भरत का फोन आया कि उसकी जान खतरे में है। उसे प्रियंका का भाई राहुल लोधी निवासी चिलगांवा,रामकुमार लोधी बदहाबास, सहाब सिंह लोधी निवासी बाचलौन मरना चाहते है उसे बचा ले।

जिसके चलते युवक के भाई ने इस मामले की सूचना पिछोर थाना पुलिस में देते हुए भाई से संपर्क नहीं होने की बात कही। आज युवक की लाश पेड से लटकी मिली है। जिसके चलते उसे शक है कि उसकी हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *