यातायात सप्ताह: फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाने गई टीम, कसम खाओं की अब ठेला नहीं लगाओंगे, हिदायत देकर छोडा

शिवपुरी। जिले में अभी यातायात सप्ताह चल रहा है। जिसके चलते यातायात विभाग की टीम लगातार शहर में चालानी कार्यवाही कर लोगों को यातायात के नियमों का पालान करने के लिए निर्देशित कर रही है। इसी के चलते बीते रोज यातायात विभाग की टीम ने नगर पालिका की टीम को साथ लेकर शहर में फुटपाथ पर अपनी दुकानें सजाकर बैठे लोगों के ठेले हटवाए है। साथ ही रोड पर रखे सामान को भी प्रशासन ने हटवाया है। इस दौरान यातायात विभाग की टीम ने लोगों को कहा कि अब कसम खाओं कि आगे से यहां ठेला नहीं लगाओंगे।
इस दौरान कुछ ठेले वालों को से यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने यह तक कहा कि आप जिसे मानते हो उसको कसम खाओ कि अब यहां कभी ठेला नहीं लगओगे। उन्होंने ठेला संचालकों को स्पष्ट किया कि आज तो आप लोगों के बालान नहीं काट रहे हैं लेकिन आज के बाद यदि फुटपाथ पर केले नजर आए तो चालानी कार्रवाई के साथ-साथ सामान जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
उनका कहना था कि इस मुहिम के दौरान इस बात का भी ध्यान जाए कि किसी को कोई परेशानी न हो। अतिक्रमण विरोधी मुहिम के दौरान ऐसे कई लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई जिन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण सामग्री न रखी थी। इस कार्रवाई के वैरान अतिक्रमणकारियों में कर लिया। हड़कंप मचा रहा। कई ठेले वालों ने तो विरोध भी किया लेकिन प्रशासन को टीम के आगे वे ज्यादा विरोध प्रकट नहीं कर पाए।
बाइपास से कमलागंज तक मुहिम चलाई गई। शनिवार को कमलागंज से हटवाया माधव चौक चौराहे तक मुहिम चलाई।अतिक्रमण विरोधी मुहिम के दौरान यातायात पुलिस के साथ नगरपालिका का अमला भी रहा। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा भी ग्वालियर बाइपास पर पहुंची और अतिक्रमण विरोधी मुहिम का जायजा लिया।
इसके साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अगर यह सामग्र अब दुकान के बाहर रखी मिली तो इन्हें दुकान के अंदर नहीं रखवाएँगे बल्कि अपने साथ जब्त करके ले जाएंगे। सामान उठाने के दौरान कई फुटपाथियों ने स्वयं ही अपना सामान समेटना आरंभ कर दिया।
इस दौरान फुटपाथ पर सामान रखने वाले बालाजी स्वीट्स का 500 रुपये, कृष्ण 500 रुपये, अरविंद का 100 रुपये मनीष ढींगर का 500 रुपये, नंदू गोयल के सागर का 200 रुपये, जितेंद्र यादवका का 5 हजार रुपये का चालाने काटा कर रखा था।