कलेक्टर की शिक्षकों के लिए भावुकता भरी पाती: जीवन देने वाले ने जीवन निर्माण के लिए आपको चुना है

शिवपुरी। आज शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक पाती सोशल मीडिया पर चर्चा में है। कलेक्टर शिवपुरी ने शिक्षकोें को संबोधित करते हुए एक विद्योधर शीर्षक नाम से एक पाती जारी की है। इसमें लिखा है कि एक शिक्षक शिक्षा से छात्रों का जीर्णोद्धार कैसे कर सकता है। उसे श्रेष्ठ शब्दों में लिखा गया है।

यह लिखी पाती: कलेक्टर द्वारा इस पाती में शिक्षकों को संबोधित करते हुए लिखा है कि जिस महान कार्य के लिए ईश्वर ने आपको चुना है वह श्रेष्ठ कर्म है । जीवन देने वाले ने जीवन निर्माण के लिए आपको माध्यम बनाया है बच्चा श्रेष्ठ बने और अपने भावी जीवन की सफलता को प्राप्त करे, यही शिक्षा की नियती एवं गति है।

ऐसे भविष्य के ध्वज वाहकों के साथ कोई अन्याय न हो यह हम सबकी जिम्मेदारी एवं कर्तव्य है। आप पूर्ण निष्ठा से अपनी सेवा प्रदान करें व सर्वोत्तम राष्ट्र को समर्पित करें। हम दूसरों की नजरों से तो बच सकते हैं लेकिन स्वयं की नजरों से बचना मुश्किल है। जिस प्रकार राष्ट्र की सरहद पर तैनात प्रहरी अपनी जान तक देकर जीवन धन्य करता है, उसी प्रकार कक्षा में उपस्थित समस्त अबोध बच्चों को समुचित ज्ञान देकर अपना जीवन धन्य करें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *