अवैध शराब के साथ आरोपी को पकडा,आरोपी ने पुलिस पर ही कट्टा तान दिया, गिरफ्तार

नरवर। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव से आ रही है। जहां अवैध कच्ची शराब की सूचना पर शराब पकडने गई पुलिस टीम पर ही आरोपी ने कट्टा तान दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार नरवर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक गोखलिया तिराहे पर कच्ची शराब बेचने की फिराक में है। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और मुखबिर के बताए अनुसार युवक को जब पकडा तो युवक ने अपनी जेब से कट्टा निकालकर पुलिस पर ही तान दिया। जिसके चलते पुलिस ने युवक से कट्टा छुडाकर युवक के पास से 60 लीटर कच्ची शराब जप्त कर ली। पुलिस ने इस मामले में आरोपी हरेन्द्र रावत निवासी भीमपुर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 34 2, 25 27 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
भौंती में दिन दहाडे कट्टा लगाकर घूमते एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिले के भौंती थाना पुलिस ने आज एक आम्स एक्ट की कार्यवाही की है। पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा और जिंदा राउण्ड के साथ हिरासत में लिया है। बताया गया है कि आरोपी भानूप्रताप सिंह पुत्र प्रभुदयाल जाटव उम्र 22 साल निवासी महोवा टपरियन भौती में ही कमर से कट्टा लगाकर घूम रहा था। जिसके चलते युवक की तलाशी ली तो एक जिंदा राउण्ड भी आरोपी के कब्जे से पुलिस को मिला है।