पडौसी के घर में गाय घुसने को लेकर विवाद: महिला की साडी उतारकर पिटाई ,अश्लील हरकत

शिवपुरी। खबर जिले के मायाापुर थाना क्षेत्र पडौरा से आ रही है। जहां एक महिला के साथ पडौसी ने महज इसलिए अश्लील हरकत कर दी क्योंकि उसके घर में महिला की गाय घुस आई थी। इसी बात को लेकर पडौसी ने महिला की साडी उतारकर उसके साथ मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत करने महिला थाने पहुंची। परंतु वहां भी महिला की सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से की है।
पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए पीड़िता ने बताया कि 9 जनवरी उसकी य पड़ोसी के घर में घुस गई थी। मैं अपनी गाय को लेने गई थी। इसी दौरान पड़ोसी भी घर में अकेला था, और पड़ोसी ने मुझे पीछे से पकड़ लिया और बेहूदा हरकत करने लगा। पड़ोसी ने मेरी साड़ी को भी खींचना चाहा जब में चीखी-चिल्लाई तो पडोंसी ने मेरे साथ मारपीट कर दी। इसके बाद उसने जूतों से मेरी पिटाई कर दी। मैंने इसकी शिकायत मायापुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर जांच की बात कही, लेकिन आरोपी के खिलाफ आभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उल्टा अब आरोपी मेरे ऊपर राजीनामे का दबाव बना रहा है।
थाने में शिकायत की भनक लगने के बाद पड़ोसी ने 10 जनवरी की रात मेरे पति पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वह खेत पर से वापस घर लौट रहे थे। पति ने भागकर अपनी जान बचाई थी। पति के साथ भी मारपीट की। शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तभी से पड़ोसी राजीनामा को दवाब बनाने के लिए लगातार धमका रहा है। वहीं, मायापुर थाना प्रभारी पूनम सविता का कहना है कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई थी। एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।