HAPPY DAYS SCHOOL: शिवपुरी में पहली बार स्कूल बसों का परिचालन करती मिली महिला परिचायिका,अन्य सभी स्कूलों के हालात खराब

शिवपुरी। शहर में पहली बार स्कूल बसों का संचालन करते हुए महिला परिचालिका मिली है। खास बात यह है कि हैप्पी डेज स्कूल में 7 स्कूल की बसों पर महिला परिचालक एक साथ बसों का संचालन करते मिली, जबकि शेष अन्य स्कूलों में हालात सही नहीं मिले। तो यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने स्कूल संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के तहत बसों का संचालन करें, अन्यथा 2 दिन बाद कार्रवाई करने मजबूर होंगे।
दरअसल यातायात सप्ताह की शुरुआत बुधवार से एसपी राजेश सिंह चंदेल द्वारा वाहन को हरी झंडी दिखाकर की गई है।जिसके माध्यम से सप्ताह भर में यातायात जागरूकता के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ-साथ जागरूकता भरे कई कार्यक्रम होंगे। जो हादसे से बचने की नसीहत के साथ-साथ बेहतर ड्राइविंग और यातायात नियम पालन का संकेत देंगे।
अब तक शराब पीकर वाहन चलाने पर होती थी लाइसेंस जब्त होने की कार्रवाई, पहली बार तीन सवारी बाइक पर मिली तो लाइसेंस निरस्त यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि पहले दौर में लोगों को समझाइश वाहन चालन को लेकर दी जाएगी। जिसमें दो पहिया वाहन पर सिर्फ दो सवारी लागू होंगी जो हेलमेट लगाकर चलेंगे। यदि बाइक चलाते हुए हेलमेट लगाए हुए चालक नजर नहीं आएंगे तो वह कार्रवाई के दायरे में आएंगे।
इसके साथ ही यदि तीन सवारी बाइक पर मिली तो फिर पहली बार उनके ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। ठीक इसी तरह से कार चालन के दौरान यदि सीट बेल्ट लगाए हुए सवारी नहीं मिली तो फिर उनके खिलाफ भी लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई होगी। यह सब कार्रवाई इसलिए की जा रही है ताकि लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो, परेशानियों और दुर्घटनाओं से बच सकें। यातायात विभाग की टीम बुधवार दोपहर सैंट चार्ल्स स्कूल पहुंची।
जहां उन्होंने स्कूल बस संचालकों से सीधी बात करते हुए कहा कि पूर्व में आप को सुप्रीम कोर्ट गाइडलाइन के जो 18 बिंदु बताए थे, उसके तहत बसों का संचालन आपको करना है। यदि आप बसों का संचालन करते नहीं पाए गए तो फिर कार्रवाई के दायरे में आएंगे। इसके तहत आज आपको समझाइश दी जा रही है, लेकिन कल यदि फिर लापरवाही मिली तो आप कार्रवाई की जद में आएंगे।
नियम न मानने वालों के लाइसेंस करेंगे रद्द
सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाता तो फिर हम स्कूल बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जहां तक तीन सवारी बिठाने वाले वाहन चालक और सीट बेल्ट ना लगाने वाले कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की बात है तो इसमें हम लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई करने जा रहे हैं।
रणवीर सिंह यादव, यातायात प्रभारी शिवपुरी