BREAKING NEWS: चालान को लेकर सांसद प्रतिनिधि फिर भिडेें, चौराहे से कोतवाली तक जा पहुंचा हंगामा , SP कार्यालय के बाहर धरना

शिवपुरी। खबर सिटी कोतवाली क्षेत्र के माधव चौक चौराहे से आ रही है। जहां आज चालान को लेकर एक बार फिर सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित और यातायात पुलिस में झडप हो गई। यह झडप इतनी बढ गई कि भाजपा नेता मयंक दीक्षित ने अपनी पूरी टीम को कोतवाली में बुला लिया। कोतवाली में दो घंटे तक भाजपाई नेता जमकर हंगामा करते रहे।

जानकारी के अनुसार भाजपा का कार्यकर्ता अजमेर सिंह लोधी आज माधव चौक से गुजर रहे थे। माधव चौक पर आज यातायात पुलिस यातायात सप्ताह के तहत हेलमेट को लेकर चालानी कार्यवाही करी थी। जिसे यातायात पुलिस ने पकड लिया। जिसके चलते अजमेर लोधी ने इस मामले की सूचना सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित को दी। वह चौराहे पर जा पहुंचे। जब वह वहां पहुंचे तो वहां यातायात की टीम से उलझ गए।

तभी वहां यातायात की टीम ने कोतवाली पुलिस को बुला लिया। कोतवाली पुलिस अजमेर को अपने साथ उठाकर कोतवाली ले गई। पीछे से भाजपा के सांसद प्रतिनिधि और उसके समर्थक वहां पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे। सांसद प्रतिनिधि ने कोतवाली में जमकर हंगामा करते हुए कोतवाली में पदस्थ एसआई पर थप्पड मारने के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वह जबरन कोतवाली में गेट खोलकर घुसने की कोशिश करने लगे।

खबर लिखे जाने तक यह हंगामा जारी है। इस मामले में भाजपा नेता कोतवाली में पुलिसकर्मीयों पर कार्यवाही की मांग को लेकर अडे हुए है। वही यातायात प्रभारी रणवीर सिंह भी कोतवाली पहुंच गए है और भाजपा नेताओं को समझाने का प्रयास कर रहे है। परंतु भाजपा नेता किसी भी हालात में सुनने तैयार नहीं है। अब पूरी टीम कोतवाली से एसपी कार्यालय के बाहर एकत्रित हो गए है।

वीडियों यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *