दूसरे ठेकेदार से सस्ती रेट में शराब खरीदकर गांव में जाकर बेचता था, बाईक पर 6 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज कोलारस पुलिस को एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आरोपी शराब तस्कर के पास 6 पेटी देशी शराब की बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र के परीक्षा का रहने वाला 31 वर्षीय संता पुत्र बद्री प्रसाद कुशवाह बीती रात शिवपुरी से कोलारस के ग्रामीण क्षेत्र में देशी शराब की 6 पेटियों को खपाने बाइक पर रख कर ला रहा था। शराब की तस्करी की भनक कोलारस पुलिस को लग चुकी थी।

थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने कोलारस पब्लिक स्कूल के पास चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू करा दी थी। इसी दौरान बाइक को रोककर चेक किया तो बाइक पर देशी शराब की 6 पेटी प्लास्टिक के सफेद बोरी में बंधी हुई थी। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की आरोपी ने अपना नाम संता कुशवाह हाल निवासी अहीर मोहल्ला का होना बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 6 पेटी देशी शराब और एक बाइक को जब्त करने की कार्रवाई की है।

थाना प्रभारी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि संता कुशवाह के ऊपर पहले भी शराब तस्करी के मामले दर्ज है। आरोपी शराब की तस्करी कर गांव-गांव में शराब बेचने का काम करता था। बताया गया है कि शराब ठेकेदार के क्षेत्र में अन्य शराब ठेकेदार से शराब खरीदकर बेचने में मोटा मुनाफा कमाने के फेर में कुछ लोग शराब तस्करी का काम करते हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *