BREAKING NEWS : सब रजिस्ट्रार की तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को उडाया, दोनों गंभीर

करैरा। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के कुशवाह होटल के पास से आ रही है। जहां आज पिछोर में पदस्थ ​रजिस्ट्रार की तेज रफ्तार कार ने एक बाईक पर सबार दो लोगों को उडा दिया। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के स्थानीय लोगों ने करैरा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां दोनों की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार आज शेखर आदिवासी पुत्र शिवचरण आदिवासी उम्र 18 साल निवासी राजगढ अपने साथी जगवान सिंह पुत्र मजबूत सिंह पाल उम्र 16 साल के साथ अपनी मार्कसीट लेने जा रहा था। तभी कुशवाह होटल के पास शिवपुरी की ओर से आ रही रजिस्ट्रार की कार ने दोनों बाईक सबारों को उडा दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया गया है कि यह कार पिछोर में पदस्थ रजिस्ट्रार प्रदुम्मन पाल सिंह की है। बताया गया है कि वह अपनी स्विप्ट कार से जा रहे थे। जिसमें कार उनका ड्रायवर चला रहा था। जो शिवपुरी से पिछोर जा रहे थे। इस हादसे में दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। जहां दोनों की हालात गंभीर बताई जा रही है। बताया गया है कि वह अपनी स्विप्ट कार से जा रहे थे। जिसमें कार उनका ड्रायवर चला रहा था।

इनका कहना है
हां एक एक्सीडेंट तो हुआ है। जिसमें पिछोर में में पदस्थ रजिस्ट्रार की गाडी ने दो लोगों को उडा दिया है। दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अभी में बाहर हूं,पहुंचकर दिखबाता हूं।
संतोष भार्गव,थाना प्रभारी अमोला।

हां मेरी गाडी का एक्सीडेंट हुआ है। दो आदिवासी नाबालिग बच्चे घर से गाडी उठा लाए थे। वह अचानक हमारी गाडी के आगे आ गए। मेरी गाडी ड्रायवर चला रहा था। इस हादसे में दोनों को चोट लगी है। साथ ही मुझे भी हल्की चोट लगी है। दोनों को जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया है।
प्रद्दम्मन पाल सिंह,सब रजिस्ट्रार पिछोर

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *