मर्डर के मामले में विवाद के बचने छोडा घर, चोरों ने घर साफ कर दिया, बोर की मोटर बोर में गिरा दी

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज प्रेम प्रसंग के चलते गोली मारकर हत्या के आरोपीयों ने विवाद से बचने के लिए अपना घर छोड दिया। परंतु इस सूने घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मालमे में फरियादी दौलत सिंह चौहान के छोटे भाई रघुवीर चौहान के लड़के देवेंद्र चौहान पर राकेश रघुवंशी निवासी इंदार की हत्या का आरोप है। विवाद न हो इससे बचने के लिए फरियादी दौलत सिंह 20 दिसंबर को अपने घर इंदार का ताला लगाकर मय परिवार के अशोकनगर रहने लगा।
जब 11 जनवरी को वह अपने घर इंदार आया तो उसने देखा कि घर का ताला टूटा है और चोर उनके घर में रखा सामान ले गए हैं। खेत की बोर की मोटर पाइप खोलकर बोर में गिरा दी है। फरियादी ने इस मामले में एक संदेही पर शक जाहिर किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फरियादी दौलत सिंह चौहान ने बताया कि चोरों ने 21 दिन की अवधि के अंदर घर के कमरों के ताले तोड़कर वॉशिंग मशीन, फ्रीज, कूलर, मिक्सी, सिलाई मशीन, दो गैस की टंकी, एक घरेलू आटा चक्की, मटा बनाने वाली मशीन, उड़द गेहूं आदि सामान चुरा लिया। यहीं नहीं खेत के बोर में लगी मोटर भी कुएं में गिरा दी। फरियादी ने इस मामले में एक संदेही पर शक जाहिर किया है।
डेढ़ माह बाद लिखाई मोटर चोरी की रिपोर्ट
करैरा थाना क्षेत्र के टीला रोड़ करैरा निवासी कैलाश नारायण की सीटी डीलक्स मोटरसायकल क्रमांक एमपी 33 एमए 3316 कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया है। फरियादी ने करैरा थाने में रिपोर्ट लिखाई कि 24 नबंवर 2022 को मेरी मोटरसायकल घर के बाहर दोपहर 11 बजे खड़ी की। शाम 4 बजे जब मैंने मोटरसायकल देखी तो वह गायब थी। कोई अज्ञात चोर उसकी मोटरसायकल चुरा ले गया। फरियादी ने मोटरसायकल चोरी की रिपोर्ट चोरी की बारदात के डेढ़ माह बाद दर्ज कराई है।