बेरखेड़ी आंगनवाड़ी केंद्र पर रेडक्रॉस ने वितरित की बच्चों को ड्रेस: ऑगनवाडी केद्रों का मुख्य उद्देश्य बच्चों का मानसिक विकास करना एसडीएम श्रीवास्तव
शिवपुरी। कोलारस अनुविभाग के बेरखेड़ी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की ऑगनवाडी पर रेडक्रास सोसायटी द्वारा आधा सेकंडा बच्चों को ड्रेस का वितरण किया गयाकार्यक्रम के प्रारंभ मे एसडीएम द्वारा नन्ने -मुन्ने बच्चों का माला पहनाकर स्वागत कर ड्रेस ‘विस्कुट’ मिठाई खिलाकर गोद ली गई ऑगनवाडी का दायित्व की जिम्मेदारी निभाई बारी -बारी से रेडक्रास के सदस्य एवं संचिव वी० के० गोयल ओ० पी० भार्गव सुरेश जैन मोहित भार्गव ने भी ड्रेसे बच्चों को पहनाई । कार्यक्रम मे परियोजना अधिकारी सुश्री पूजा स्वर्णकार ,सुपरवाईजर डिप्पल खजोरिया शिक्षक विक्रम व्यास कार्यकर्ता ममताज खान राखी श्रीमती नंदनी एवं भीमा सहित अनेक महिलाए एवं भारी संख्या बच्चे थे । एसडीएम एवं रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष ब्रजविहारी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि ऑगनवाडी केद्रों का मुख्य उद्देश्य बच्चो का शारीरिक और मानसिक एवं सामाजिक तौर हर सम्भव मदद करना एवं साफ -सफाई एव पोषण आहार का विषेश घ्यान रखना है तभी वच्चे स्वास्थ्य रह सकेगे।

बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य की सुविधाऐ पूर्व स्कूली शिक्षा देना शासन का मुख्य उद्देश्य है रेडक्रास के सदस्य वी० के० गोयल ने रेडक्रास की गतिविधियो के बारे मे जानकारी देते हुऐ अपने आस पास सफाई रखने एवं पेड़ लगाए जाने के लिए विशेष जोर दिया । परियोजना अधिकारी सुश्री पूजा स्वर्णकार ने कहाँ कि ऑगन वाडी केद्रो पर वच्चों को शासन द्वारा दी गई बच्चो को दी जाने वाली सुविधाओ के विषेश ध्यान रखा जा रहॉ है। इसके लिए विभाग की सुपरवाईजरो द्वारा सतत निगरानी रखी जाती है । रेडकास के सदस्य ओ० पी० भार्गव ने वच्चों के किऐ केद्र पर स्वास्थ्य शिविर लगाऐ जाने का सुझाव दिया जिस पर एसडीएम ने स्वीकृति प्रदान कीएसडीएम श्रीवास्तव ने अँगतवाडी केद्र का निरीक्षण किया । पीएचई द्वारा टंकी तो वना दी गई है लेकिन उसमे टोटी पाईप लाईन का कार्य.अपूर्ण पड़ा हुआ था उसे तत्काल पूर्ण कराऐ जाने के निर्देश परियोजना अधिकारी को दिए ।