कमलनाथ सरकार ने किया था सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ़ : राघवेन्द्र सिंह तोमर गुड्डू भैया

शिवपुरी। बर्ष 2018 में जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की कमलनाथ सरकार बनी थी तब तत्कालीन मख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में दो किस्तों के माध्यम से लगभग 27 लाख किसानों के कर्जा माफ़ कर दिए थे । और तीसरी किस्त में दो लाख तक का कर्जा माफ़ी की ओर अग्रसर थे तब तक बीजेपी ने षड्यंत्र और ख़रीद फरोख्त करके सरकार को गिरा दिया। यह बात किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह तोमर गुड्डू भैया ने गांधी चौपाल यात्रा के दौरान कही।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के आव्हान पर यह यात्रा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में निकाली जा रहीं हैं। इसी क्रम में आज गुड्डू भैया गांधी चौपाल यात्रा लेकर के पोहरी विधानसभा के नरवर ब्लॉक के ग्राम नरौआ बस स्टैंड, नरौआ गांव, ग्वालिया , दाबरअली, बडेरा चौराहा, गनियार एवम् धर्मपुरा में पहुंचे थे, इस यात्रा का हर गांव में अभूतपूर्ण स्वागत हुआ , बड़ी संख्या में बुजुर्ग, युवा एवम् महिलाएं चौपाल में आकर गुड्डू भैया से मिले और उन्हें अपनी समस्या बताई गुड्डू भैया द्वारा कुछ समस्याओं का निराकरण भी कराया गया ।
नरोआ में गुड्डू भैया द्वारा युवाओं के साथ थोड़ी देर क्रिकेट खेलकर युवाओं का उत्साह वर्धन भी गया । गांधी चौपाल यात्रा को पूरे क्षेत्र में अपार समर्थन मिल रहा हैं बड़ी संख्या में लोग गुड्डू भैया से जुड़ रहें हैं । गांधी चौपाल यात्रा के माध्यम से गुड्डू भैया पोहरी विधानसभा के प्रत्येक गांव गांव जायेंगे और कमलनाथ जी का संदेश घर घर तक पहुंचाएंगे।