बडी खबर: बलारपुर चौराहे के पास युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, नहीं हो पा रही शिनाक्त

शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के नए बलारपुर चौराहे के पास से आ रही है। जहां आज रोड खदान के रास्ते में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। जहां पुलिस अब युवक की लाश की शिनाक्त का प्रयास कर रही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी अनुसार सुरवाया थाना अंतर्गत आने वाले फोरलेन हाइवे से नया बलारपुर चौराहे के पास कच्चे मार्ग पर सुबह राहगीरों को एक गड्डे में जंगली कुत्ते मांस नोंचते दिखे ,जब पास जाकर देखा तो वहाँ खून से लथपथ युवक की लाश पड़ी हुई थी जिसे जंगली कुत्ते चींथ रहे थे । लाश देखते ही आसपास के ग्रामीण जमा हो गए सभी को भाय था कहीं म्रतक व्यक्ति कहीं उनही के गाँव का तो नहीं है। इस मामले सूचना तत्काल सुरवाया थाना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को देखा तो प्रथम द्रष्टया ही मामला ह्त्या का नजर आ रहा था।

बताया गया है कि लाश पर पत्थरों के निशान थे उसकी पत्थरों से कुचलकर हत्या की गई है। रात भर से पड़ी इस युवक की लाश को जंगली कुत्तों ने चीथ डाला था। उसका एक पैर तक जंगली कुत्ते उखाड़कर खा गए । सुरवाया पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 32 साल लग रही है और वह काला लोअर ,लाल लेदर की जैकेट ,गले में काली सफ़ेद तोलिया पहने हुये है। वेशभूसा से वो शहरी नजर आ रहा है। अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की विवेचना मे जुटी हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *