दीवार तोडकर सोयाबीन की बोरी चुराकर भाग रहा था सौरभ पब्लिक ने देख लिया,मामला दर्ज

बैराड। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 12 की है जहां 30 दिसम्बर को दीवार तोड़ कर घर मे रखी सोयाबीन की बोरी को चोर चुरा ले गया। जहा बोरी ले जाते पड़ोस में रहने बाले लोगो ने देख लिया जिसकी तलाश फरियादी ने हर जगह की लेकिन उक्त चोर का पता नही लग सका जिस पर फरियादी ने बैराड़ थाना पहुँचकर शिकायत की है जहा पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर विबेचना शुरू कर दी है।
घटनाक्रम की जानकारी के अनुसार फरियादी आशाराम पुत्र मांगीलाल धाकड़ उम्र 43 साल निवासी रसेरा हाल निवास वार्ड क्रमांक 12 ने बताया कि 30 दिसम्बर को वह अपने गृह ग्राम रसेरा गया हुआ था। जहां देर रात दीवार तोड़ कर एक युवक सौरभ जाटव निवासी बरौद रोड कमरे में अंदर घुसा ओर सोयाबीन को बोरी को लेकर घटिया नीचे भागता दिखा जहा फरियादी ने उक्त युवक की तलाश की लेकिन उसका पता नही चल सका जिस पर गुरुवार को बैराड़ थाना पहुँचकर शिकायत की जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
