अपने नए BF सहदेव के साथ मिलकर अपने X- BF अनिल खटीक को प्रताणित कर रही थी काजल, इसलिए किया सुसाईड, FIR

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के गायत्री कॉलोनी की है। जहां बीते 6 माह पहले एक युवक के सुसाईड के मामले में पुलिस ने एक युवती और एक युवक के खिलाफ आत्महत्या उत्प्रेरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। उक्त युवक मरने के बाद एक सुसाईड नोट भी छोड गया था। इस सुसाईड नोट के बाद पुलिस ने परिजनों के बयान लिए और बयानों के आधार पर दोनों आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

विदित हो कि बीते 23 जून 2022 को राज रियल स्टेट कम्पनी के रेत कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी अनिल खटीक ने गायत्री कॉलोनी में स्थित मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी सूचना उसके मित्र देवेंद्र यादव ने मकान मालिक रामस्वरूप रावत और अनिल के पिता वीरेंद्र खटीक को दी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को फांसी के फंदे से उतारा और उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से एक सुसाईड नोट मिला। जिसमें करैरा निवासी काजल पाठक और पिछोर के सहदेव भार्गव पर उसे प्रताडि़त करने का उल्लेख था।

इस मामले में पुलिस ने सुसाइ्रड नोट की जांच की और मृतक के भाई दीपक खटीक, बहन शिवानी खटीक, प्रिंस खटीक , देवेंद्र यादव, रामस्वरूप रावत और संजय रावत के पृथक-पृथक से कथन लिए। कथनों में मृतक के भाई बहन द्वारा काजल पाठक और सहदेव भार्गव द्वारा अनिल को प्रताडि़त करना बताया गया और कहा कि इसी प्रताडऩा के चलते अनिल ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सभी के कथनों के पश्चात दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।

बताया गया है कि पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक अनिल खटीक का करैरा की काजल पाठक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके बाद काजल ने अपना बीएफ बदलते हुए पिछोर के सहदेव भार्गव को अपना बीएफ बना लिया था। उसके बाद दोनों मिलकर अनिक खटीक को प्रताणित कर रहे है। और इसी प्रताणना के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 306 आत्महत्या उत्प्रेरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *