सावधान शिवपुरी! शिवपुरी में सुअरों में फैला स्वाइन फ्लू,2 सेम्पल पॉजिटिव, इंसानों में भी फेल सकता है यह फ्लू

शिवपुरी । खबर शिवपुरी शहर के लिए डरावनी है। आखिर जिस घटना से शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया डर रही थी कि शहर को सुअर मुक्त कराया जाए। इसे लेकर वह लगातार प्रयास करती रही परंतु नाकाम प्रशासन की कार गुजरी के चलते जिसका उन्हें डर था आखिर वह हो ही गया। शिवपुरी शहर में लगातार मर रहे सुअरों में से 2 सुअरों की रिपोर्ट स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आई है। यह रिपोर्ट चौकाने बाली है क्योंकि इससे अब सुअर तो सुअर इंसानों को भी खतरा खड़ा हो गया है।

अब यहां प्रशासन की नाकामी देखिए लगातार 1 माह से हो रही सुअरों की मौत के ठीक 1 माह बाद प्रशासन पता लगा पाया है कि आखिर इनकी मौत की बजह क्या है। मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के वाद पशु चिकित्सा विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है। दो सुअरों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए थे, दोनों ही पाजिटिव पाए गए हैं।

विदित हो कि शिवपुरी में पिछले दो महीनों से लगातार सुअर मर रहे हैं। लगातार मर रहे सुअरों के कारण लोग बेहद परेशान थे। इसे पहले तो नगर पालिका नजरअंदाज कर रही थी । इसी क्रम में वार्ड क्रमांक-15 में 24 दिसंबर को जव कुछ सुअर मरे, तो स्थानीय रहवासी उन्हें नगर पालिका ले आए । तव नगर पालिका के सीएमओ केशव सिंह सगर ने इसकी जानकारी पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डा. एमसी तमोली को दी। डा. तमोली ने दोनों मृत सुअरों का पीएम करवाकर हुई है।

सैंपल जांच के लिए लैव भिजवाए
इसकी रिपोर्ट बुधवार को आई, जिसमें दोनों ही सुअरों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस संबंध में पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डा. एमसी तमोली ने बताया कि रिपोर्ट में दोनों सैंपलों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। अव और सैंपल जांच के लिए भिजवाने की आवश्यकता नहीं है। सभी सुअरों की मौत का कारण लगभगसमान ही है। इससे यह साफ हो गया है कि शिवपुरी में सुअरों में स्वाइन फ्लू की वीमारी फैली है। अब सुअर तो ठीक है यह बीमारी सुअरों के जरिए ही इंसानों में पहुँचती है। यह फ्लू बेहद डरावना है।

इनका कहना है
स्वाइन फ्लू की बीमारी इसान को भी लग सकती है और इससे इस बीमारी के लक्षण कोविड की तरह ही हैं। ऐसे में कोविड़ की तरह ही सावधानियां बरतते की जरूरत है। अगर किसी को खासी जुकाम है तो समय रहते उपचार प्रारंभ करें।
डा. रीतेश यादव एमडी मेडीसन, मेडीकल कॉलेज शिवपुरी

जो दो सुअरों के सैंपल भेज ये वह पाजीटिव पाए गए है। हम अब इनकी जांच कर रहे है और इनके आसपास के सुअरों के भी सेम्पल कलेक्ट कर रहे है उसके बाद इनके आसपास के एरिये के सुअरों की किलिंग करेंगे। सुअरो की किलिंग का तरीका क्या होगा, यह अभी फइनल नहीं हुआ है। मृत सुअरों को करने के लिए भी नियम का पूरा पालन किया जाएगा। इसके अलावा सुअरों की किलिंग को लेकर हाई कोर्ट ने पूर्व में क्या निर्देश दिए थे, नियम क्या है? इन सब चीजों का भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। कलेक्टर साहब से बैठक के बाद आगे कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करेंगे। अभी तक शहर में मर रहे सुअरों को लेकर किसी तरह की रिपोटिंग नहीं की गई, अगर किसी सुअर पालक के सुअर मर रहे है तो वह विभाग को इसकी सूचना जरूर दे।
डा. एमसी तमोरी, उपसंचालक, पशु चिकित्सा विभाग शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *