NEW YEAR एक्सीडेंट अपडेट: भाई बहन की मौत के बाद घायल 3 युवकों में से दो ने ग्वालियर में तोडा दम, तीसरा भी जिंदगी और मौत से लड रहा है

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां नई साल को नरवर थाना क्षेत्र में हुए दो बाईकों की भिडंत में पहले दो भाई बहनों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें से आज दो घायलों ने ग्वालियर में उपचार के दौरान दम तोड दिया। यह दोनों दोस्त भितरवार के करहिया थाना क्षेत्र के रिठौदन गांव के निवासी थे। अब एक ही साथ दो दोस्तों की अर्थी को देखकर गांव में हर आंख नम हो गई।
जानकारी के अनुसार गोलू रजक,अखिलेश ओझा,आमेश योगी ग्राम रिठौनन सेहू थाना करईया आज नई साल के चलते अपने गांव से नरवर का किला घूमने अपनी बुलेट पर सबार होकर निकले थे। तभी सामने से अभिषेक प्रजापति निवासी श्यामपुर काली पहाडी अपनी बहन खुश्बू प्रजापति,कीर्ति प्रजापति,लाली प्रजापति को लेकर नई साल पर लखेश्वरी माता के दर्शन करने बाईस से निकला था।
तभी मगरौनी चौकी क्षेत्र के अनाज मंडी के पास दोनों बाइकों की आमने सामने से भीषण भिड़तं हो गई। इस हादसे में अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को उपचार के लिए पहले शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है। खुशबू प्रजापति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शेष घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। तीन गंभीर घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया था।
जहां इसमें से रिठौनन गांव के दो युवक ग्वालियर चिकित्सालय में जिंदगी की जंग हार गए। इस हादसे में एक और साथी अभी गंभीर है। उसकी भी हालात नाजुक बनी हुई है। एक ही सडक हादसे में चार लोगों की मौत से हर कोई स्तब्ध रह गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।