महाविद्यालय प्राचार्य के अभद्र व्यवहार व धक्कामुक्की को लेकर छात्राओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

करैरा। शासकीय स्नातक महाविद्यालय करैरा के प्राचार्य डाॅ. एल एस बंसल ने क्लास में पढ़ रही छात्राओं से अभद्र व्यवहार व धक्कामुक्की कर दी जिससे छात्राओं ने प्राचार्य के खिलाफ करैरा अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

विधायक प्रतिनिधि राम कुशवाहा व वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद गनेश कुशवाहा पहुंचे तथा साथ में स्नातक महाविद्यालय की छात्राएं सोनम व अनुष्का ने बताया कि आए दिन प्राचार्य छात्राओं से अभद्र व्यवहार करते हैं और गलत तरीके से बातचीत करते हैं। जिससे परेशान कुछ छात्राओं ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर प्राचार्य को हटाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय विधायक प्रतिनिधि राम कुशवाहा,गनेश कुशवाहा पार्षद,सोनम अनुष्का ,कीर्ति,विशाखा,रश्मि,छाया,शिवा आदि उपस्थित थे

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *