विभागीय कर्मचारी क्रिकेट प्रतियोगिता: अशोकनगर को हराकर फाईनल में पहुंची शिवपुरी की टीम

शिवपुरी। ग्वालियर में चल रहे विभागीय कर्मचारी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज शिवपुरी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई शिवपुरी ने पहले मैच में गुना को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और फिर सेमीफाइनल मैच में अशोकनगर को 25 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
पहले मैच में शिवपुरी कप्तान यादवेन्द्र चौधरी ने टॉस जीतकर पहले गुना को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया गुना ने निर्धारित12 ओवर 9 विकेट खोकर 55 रन बनाए । शिवपुरी की ओर से मनदीप ने 2,राहुल ने 2,वेदप्रकाश ने 2 फ़ीरोज़ ने1 यादवेन्द्र चौधरी ने 1 विकेट एवं धर्मेंद्र ने 1 विकेट लिया। जवाब में शिवपुरी के आरंभिक बल्लेबाज़ों ने 7.4 ओवर में 56 रन का लक्ष्य बिना विकेट के हासिल कर लिया।
जिसमें ओमपुरी गोस्वामी 20 और सचेन्द्र पाठक ने 30 रन बनाए।इस प्रकार शिवपुरी ने गुना को 10 विकेट से हरायासेमीफाइनल मुकाबले में अशोकनगर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।शिवपुरी ने निर्धारित 12 ओवर में 89 रन बनाए। जिसमें फ़ीरोज़ खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाए। सौरभ चंदेल ने 14, धर्मेंद्र ने 10 रन का योगदान दिया।
जवाब में अशोकनगर 9 विकेट खोकर 64 रन बना पाई। शिवपुरी की ओर से फ़ीरोज़ ने 2, मनदीप ने 2, सौरभ शास्त्री ने 1, धर्मेंद्र ने विकेट लिया। शिवपुरी की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज सचेन्द्र पाठक ने दोनों मैचों में 6 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया। शिवपुरी के कोच बसंत शर्मा और मैनेजर अजय बाथम है।
शिवपुरी की टीम के शानदार प्रदर्शन करने पर शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह जी शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल जिला शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह राठौर जिला खेल अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर डॉक्टर केके खरे ( जिला खेल अधिकारी खेल युवा कल्याण विभाग शिवपुरी ) जगदीश मकवाना प्राचार्य फिजिकल कॉलेज पवन शर्मा जी सदाशिव भार्गव, प्रदुमन भार्गव दीपक माझी अभिषेक श्रीवास्तव संजीव पांडे निखिल श्रीवास्तव मनोज गुप्ता अशोक गुप्ता राजीव श्रीवास्तव राकेश शर्मा और अन्य खेल प्रेमियों ने शिवपुरी की टीम के फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी है।