टामकी के स्टॉक डेम को तोडने के मामले में गांव के ही 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के टामकी सिंध नदी पर बने स्टॉप डेम की है। जहां बीते दिनों कुछ आसमाजिक तत्वों ने सिंध नदी पर बने स्टॉप डेम को तोड दिया ​था। इस मामले को लेकर विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने इस मामले में विरोध दर्ज कराया था। इस विरोध के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारीयो ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ शासकीय संपत्ति को छति पहुंचाने की धारा 430 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

इसम मामले में अब पुलिस ने आरोपीयो की जांच की तो जांच में सामने आया कि उक्त बारदात को अंजाम टामकी गांव के ही आरोपी बंटी गुर्जर,कल्ला गुर्जर, माखन गुर्जर,केपी गुर्जर,भूरा उर्फ राजकुमार गुर्जर,कमलसिंह गुर्जर,रामेश्वर गुर्जर ने अंजाम दिया था। जिसके चलते पुलिस ने इन सातों आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

इस मामले में विधायक का कहना था कि काफी प्रयासों के बाद सिंध नदी पर स्टॉप डेम बनवाए गए है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व हर साल गेट क्षतिग्रस्त करके स्टॉप डेम खाली कर देते हैं। इससे पहले भी टामकी स्टॉप डेम के गेट क्षतिग्रस्त किए थे, इस बार फिर कर दिए । यह तीन सालों से लगातार किया जा रहा था। यदि यह स्टॉप डेम खाली होता है तो 15 गांवों के किसान सीधे तौर पर प्रभावित हो जाएंगे। किसानों को होने वाले नुकसान को देखते हुए ग्रामीणों से नजर बनाए रखने का आग्रह किया है। पुलिस को भी इस मामले में निगरानी रखने की कहा गया है। जिसके चलते पुलिस ने अब सातों आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *