कल शहर में एक दर्जन कॉलोनीयों में रहेगी बत्ती गुल,देखें आपकी कॉलोनी का नाम तो नहीं

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. डाकबंगला एवं बाणगंगा उपकेन्द्र से संबंधित फीडरों पर 2 जनवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 33 के.व्ही. डाकबंगला एवं बाणगंगा उपकेन्द्र से संबंधित 11 के.व्ही. न्यूब्लॉक फीडर के बंद रहने से 2 जनवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक न्यू ब्लॉक, सदर बाजार, टेकरी, वर्तमान शोरूम के आसपास जल मंदिर क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

11 के.व्ही. सोनचिरैया फीडर के बंद रहने से 2 जनवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक द्वारकापुरी, नमोनगर, ग्वालियर बायपास क्षेत्र, 11 के.व्ही. चीलौद फीडर के बंद रहने से 2 जनवरी को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक संजय कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, चीलौद, फिजिकल आसपास क्षेत्र तथा 11 के.व्ही. शिवपुरी सिटी फीडर के बंद रहने से 2 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक शंकर कॉलोनी, कोर्ट रोड, सदर बाजार के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *