जनवरी को ग्राम पटेलों का जत्था घेरेगे मुख्यमंत्री निवास

बैराड़ । ग्राम पटेलों द्वारा अपनी मांग को लेकर आदर्श ग्रामीण पटेल संघ मध्यप्रदेश के बैनर तले उज्जैन में महाकुंभ का आयोजन किया गया था जोकि 17 दिसंबर को संपन्न हुआ था महाकुंभ में मध्यप्रदेश के सभी जिलों से ग्राम पटेल एकत्रित हुए थे।

जहां ग्राम पटेलों ने एकमत होकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया था कि सरकार या तो ग्राम पटेल के पद को समाप्त कर दे या फिर उसे मानदेय एवं अधिकार दे और चेतावनी दी थी कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो 3 जनवरी को पटेलों के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल चूमली के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के सभी ग्राम पटेल मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।

जानकारी देते हुए पटेल संघ शिवपुरी के जिलाध्यक्ष विवेकानंद पटेल टोरिया खालसा ने बताया कि पटेलों की मांग को लेकर शिवपुरी जिले के पटेल भी 3 जनवरी को होने बाले मुख्यमंत्री निवास के घेराव कार्यक्रम में पहुंचेगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *