हेलो! में थाना प्रभारी बोल रहा हूं, तत्काल मेरे खाते में 25 हजार डालों दो दिन में लौटा दूंगा, डला लिए 10 हजार,मथुरा से आया है कॉल

करैरा। जिले में सायवर क्राईम थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार लोगों को जागरूक करने के बाद भी यह सायवर क्राईम के आरोपी हर बार अपना पेटर्न बदल कर लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला अमोला थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है। जहां एक शातिर ठक ने पुलिस को ही नहीं छोडा। यहां थाना प्रभारी के नंबर से फोन लगाकर लोगों से पैसे की मांग की है। इस मामले की शिकायत सरपंच ने अमोला थाना प्रभारी से की। जहां पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मामौनीखुर्द की महिला सरपंच के पास अज्ञात ठग का कॉल आया। कॉलर ने खुद को अमोला थाने का दरोगा बताकर 25 हजार रु. मांगे। सरपंच ने अपने पति विनोद मिश्रा का नंबर दे दिया और ठग उनसे कहने लगा कि अभी 25 हजार रु. खाते में डाल दो, दो दिन बाद लौटा दूंगा। सरपंच पति को आशंका हुई और अमोला थाना प्रभारी संतोष भार्गव को कॉल करके पूछा।
यह सुनकर थाना प्रभारी अचंभे में पड़ गए और किसी तरह की राशि खाते में डालने से तुरंत मना कर दिया। सरपंच पति विनोद मिश्रा शुक्रवार की शाम अमोला थाने पहुंचे और लिखित शिकायत कर दी। अमोला थाने के दरोगा के नाम पर ग्राम पंचायत मामौनीकलां के अलावा ग्राम पंचायत छान और घसारही सरपंच पर कॉल पहुंचा।
घसारही सरपंच ठग को थाने का एएसआई विवेक भट्ट समझ बैठे और 10 हजार रुपए से ठगे गए। थाना प्रभारी ने सूचना जारी करा दी है कि वह किसी भी अनजान काॅल आने पर राशि ना भेजें और तुरंत थाने संपर्क करें। मोबाइल नंबर 6294384823 से अज्ञात ठग के कॉल आ रहे हैं। पुलिस को जैसे ही पता चला, ट्रेस पर डाल दिया। सिम वेस्ट बंगाल की है और इसे मथुरा से ऑपरेट किया जा रहा है। अब पुलिस उक्त आरोपी की तलाश में मथुरा के लिए रवाना हो गई है।