लक्जरी CAR XUV से कर रहे थे शराब की तस्करी 23 पेटी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। रन्नौद के मोहम्मदपुर गांव के पास पुलिस ने चैकिंग लगाकर वहां से गुजर रही एक कार को जप्त किया है। जिसमें से पुलिस ने 1 लाख 1 हजार 500 रूपए कीमत की 207 लीटर अवैध शराब जप्त की है। पुलिस ने मौके से दो आरोपी अजय राय और अखिलेश राय को गिरफ्तार कर कार को जप्ती में ले लिया है। वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी 04 टीसी 2291 में शराब भरकर कार चालक अजय पुत्र जयकिशन राय निवासी कोटा वीरा थाना भौंती अपने साथी अखिलेश पुत्र मुंशीराय के साथ वीरा से करौंदी जाने के लिए निकला था। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस ने मोहम्मदपुर गांव पर चैकिंग लगाकर उक्त कार को रोका।
लेकिन कार चालक पुलिस को देखकर कार को रोकने के स्थान पर वहां से भागने लगा और अकाझिरी की ओर कार को तेज रफ्तार से ले गया। जिसका पुलिस ने पीछा किया और करौंदी स्कूल के पास कार को पकड़ लिया और कार चालक सहित उसके साथी को हिरासत में लेकर कार की चैकिंग की। जिसमें 21 पेटी लाल मसाला और दो पेटी प्लेन शराब की मिली। जिसे पुलिस ने जप्ती में ले लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। जहां पुलिस ने उनके खिलाफ प्रकरण दायर कर लिया।