आडतिया और जस्सी जाट के बीच लेन देन का मामला: ट्रक ड्रायवर को बंधक बनाकर पीटा, फिरौती भी मांगी,पुलिस सीमा विबाद में उलझी

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आए एक ट्रक मालिक ने अपने ट्रक के गायब होने और ड्रायवर को बंंधक बनाकर मारपीट करने फिरौती मांगने जैसे गंभीर आरोप लगाए है। ट्रक के मालिक ने पुलिस पर भी सीमा विवाद की बात कहने के चलते एफआईआर दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीडित ने आरोपी के कब्जे से ट्रक बापिस दिलाने और आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार लगाई।
जानकारी के अनुसार रमाकांत शर्मा पुत्र किशनलाल शर्मा निवासी कैलारस जिला मुरैना ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को आवेदन देते हुए बताया है कि वह ट्रक का मालिक है। उसके पास बीते 25 दिसम्बर को आडतिया चांद मिया का फोन आया और उसने कहा कि एक भाडा है। वह अपने ट्रक को शकरकंद भरने शिवपुरी भेज दे। यह माल दलाल मानसिंह जाटव के माध्यम से भरा होना है। जिसपर से ट्रक का ड्रायवर राजू शिवपुरी पहुंचा और उसने दलाल मानसिंह से संपर्क किया।
जिसपर मानसिंह ने कहा कि वह अपने स्टाफ के दो लडके उसके साथ भेज रहा है। पहले वह उसे दलाली के 5 हजार रूपए दे दे। तभी वह माल भरने भेजेगा। जिसपर से ड्रायवर ने उसे दलाली के पांच हजार रूपए दलाल मानसिंह को दे दिए और उसके बाद मानसिंह ने अपने दो साथियों के साथ ट्रक को जस्सी जाट के फार्म खजूरी रेलवे स्टेशन के पास पर भेज दिया।
पीडित ने बताया है कि उसके बाद जब वह ट्रक लेकर पहुंचा तो जस्सी ने उससे कहा कि अब तो रात हो गई है। सुबह इसमें शकरकंद लोड करेंगे। वह ट्रक को छोड जाए। जिसपर ड्रायवर ने कहा कि वह अभी लोड करा दे। यही बात हुई है। उसके बाद जस्सी ने ट्रक ड्रायवर से कहा कि वह ट्रक को छोडकर यहां से भाग जा। इस ट्रक को उसके मालिक ने उसे बेच दिया है। जिसके चलते ट्रक के ड्रायवर ने अपने मालिक को फोन पर पूरी बात बताई।
जिसपर मालिक ने ड्रायवर से कहा कि वह डायल 100 को कॉल कर पूरी जानकारी दे और पुलिस को बुला ले। जिसपर ड्रायवर ने डायल 100 को फोन लगाकर पुलिस को बुला लिया। परंतु जब सिरसौद थाना पुलिस वहां पहुंची तो उसने बताया कि यह सीमा उनके थाना क्षेत्र में नहीं है बल्कि गोपालपुर थाना क्षेत्र में है।
पीडित ट्रक के ड्रायवर ने बताया कि जब वह वहां से निकला तभी उसके मोबाईल पर दलाल मानसिंह जाटव का फोन आया और उससे बोला कि तुम पुलिस के पास मत जाओं में रास्ते में तुम्हें मिल रहा हूं। वहां रास्ते में बैठकर इस मामले को सुलाझा लेते है। उसके बाद जब ड्रायवर राजू मानसिंह से मिला तो मानसिंह उसे जबरन उठाकर ठाकुर बाबा ढाबा पडौरा चौराहे पर ले गया। जहां लगातार तीन दिन तक आरोपी ने ड्रायवर को बंधक बनाकर रखा।
उसके बाद गाडी का मालिक शिवपुरी आया और उसने मानसिंह से आकर मिला तो मानसिंह ने उससे कहा कि वह उसे 2 लाख रूपए दे दे और अपनी गाडी ले जाए। जिसपर गाडी मालिक ने कहा कि उसकी गाडी के एवज में वह पैसे क्यों देगा। जब इस मामले की शिकायत करने गाडी का मालिक सिरसौद थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे गोपालपुर थाने की सीमा होने की बात कहकर चलता कर दिया। उसके बाद पीडित जब गोपालपुर थाने पहुंचा तो वहां भी पुलिस ने उसे उनके थाना क्षेत्र की सीमा नहीं होने की कहकर भगा दिया।
पीडित ने बताया है कि यह पूरा मामला आडितिया चांद मिया के चक्कर में हुआ है। वह चांद मिया के कारण फस गया है। पीडित ने बताया है कि आडतिया चांद मिया और जस्सी जाट के बीच पुराना कोई लेन देन है। जब उसकी गाडी वहां पहुंची तो जस्सी जाट ने उसकी गाडी को जबरन रख लिया है। जिसके चलते पीडित अब चांद मिया और जस्सी जाट के बीच के लेनदेन के चक्कर में पिस गया है। पीडित ने अब पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्यवाही कर गाडी बापिस दिलाने की मांग की है।
