सिंध नदी के टामकी गांव में स्टॉप डेम के गेट तोडे, विधायक रघुवंशी पहुंचे मौके पर,बोले FIR कराएंगे

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के टामकी गांव सिंध नदी से आ रही है। जहां बीते रोज विधायक रघुवंशी टामकी में सिंध नदी पर बने स्टॉप डेम का निरीक्षण करने जा पहुंचे। जहां जाकर देखा तो किसी आसमाजिक तत्वों द्धारा स्टॉप डेम का गेट तोड दिया गया। ऐसा नहीं है कि यह पहली घटना है। इससे पहले भी एक बार गेट को तोडा गया था। जिसके चलते विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने बेल्डिंग कराकर गेट को जुडवाया गया।
इस मामले में विधायक का कहना है कि काफी प्रयासों के बाद सिंध नदी पर स्टॉप डेम बनवाए हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व हर साल गेट क्षतिग्रस्त करके स्टॉप डेम खाली कर देते हैं। पिछले सप्ताह भी टामकी स्टॉप डेम के गेट क्षतिग्रस्त किए थे, इस बार फिर कर दिए । यह तीन सालों से लगातार किया जा रहा है। यदि यह स्टॉप डेम खाली होता है तो 15 गांवों के किसान सीधे तौर पर प्रभावित हो जाएंगे। किसानों को होने वाले नुकसान को देखते हुए ग्रामीणों से नजर बनाए रखने का आग्रह किया है। पुलिस भी पूरी निगरानी रख रही है। पता चलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।