राजे की ड्रीम रोड थीम रोड पर धब्बा लगा रही है बैंक और मॉल के सामने की पार्किग व्यवस्था

शिवपुरी। एक तरफ मध्यप्रदेश की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शहर को सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वह शहर की लाईफलाईन मानी जाने बाली थीम रोड को चमकाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। परंतु इस थीम रोड पर शहर में स्थिति कुछ बैंक और मॉल में पार्किग नहीं होने से यह इस थीम रोड पर दाग लगा रही है। यहां खुलेआम थीम रोड पर पार्किग की जा रही है। जिसके चलते यह रोड सिकुड रही है।
ऐसा नहीं है कि यह व्यवस्था से माननीय केबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया अवैध पार्किंग से बाकिव नहीं है बल्कि अवैध पार्किग व्यवस्था करने के निर्देश नगरपालिका सहित यातायात पुलिस को दे चुकी है। हालांकि बीच-बीच में यातायात पुलिस एवं नगर पालिका प्रशासन के द्वारा अवैध पार्किंग को हटाए जाने के लिए कई प्रयास किए साथ ही चालानी कार्यवाही हुई थी परंतु आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
शहर की थींम रोड़ पर कई बैंक एवं मॉल स्थित है जिनके सामने बाइकों का मकड़जाल फैला रहता है। थीम रोड पर सबसे ज्यादा अवैध रूप से गुरुद्वारा चौक के पास एसबीआई बैंक के सामने बाइकों को अवैध रूप से खड़ा किया जाता है इसके अतिरिक्त बैंक और इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक है। हालांकि झांसी तिराहा स्टेट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास पार्किंग व्यवस्था है परंतु इसका भी उपयोग बैंक पहुंचने वाले उपभोक्ता कम करते इसके चलते बैंक के बाहर दर्जनों बाइक खड़ी रहती हैं।
झांसी तिराहा क्षेत्र में कई बड़ी बड़ी हार्डवेयर की दुकानें है जहां दिनभर लोडिंग अनलोडिंग का काम थीम रोड किनारे ही चलता रहता है इसके चलते भारी लोडिंग वाहनों का भी आना जाना लगा रहता है। इसके अतिरिक्त थीम रोड पर दो मॉल स्थित है जबकि इनके पास स्वयं की पार्किंग व्यवस्था है इसके बावजूद पार्किंग व्यवस्था उपयोग मॉल संचालकों के द्वारा नहीं करवाया जाता जिसके चलते भारी संख्या में चार पहिया एवं दोपहिया वाहन मॉल के सामने खड़े रहते हैं।
कई मॉल संचालको के द्वारा मॉल के बाहर जनरेटरों को रखकर अतिक्रमण भी किया जा चुका है। मॉल के सामने अतिक्रमण कर रखे गए जबकि जनरेटरों को हटाए जाने की शिकायत कुछ रोज पूर्व अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के द्वारा नगर पालिका में दर्ज कराई थी इसके बावजूद किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं। अवैध पार्किंग व अतिक्रमण की वजह से थीम रोड की सुंदरता धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है।
इनका कहना है
समय समय पर अवैध रूप से खड़े किए वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जाती रही है। बैंक प्रबंधन को भी इससे पहले नोटिस जारी किए गए है। चूंकि नव वर्ष का समय चल रहा है लोग बैंकिंग और बाजार में खरीददारी करने के लिए ज्यादा संख्या में उमड़ रहे हैं। अगले तीन दिनों तक यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कार्य किया जाएगा। जिसमें वाहन पार्किंग से लेकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
रणवीर सिंह यादव,यातायात प्रभारी पुलिस थाना यातायात