जिला अस्पताल में महिला का मोबाइल चुरा रहा था चोर, पब्लिक ने पकड़ा तो पेंट उतारने लगा

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल से आ रही है। जहां जिला अस्पताल में चोरी के इरादे से वार्ड में घुसे एक चोर को महिला मरीज ने पकड़ लिया। भागते चोर को महिला सुरक्षाकर्मी सहित अन्य महिलाओं ने पकड़ कर उसकी जमकर कुटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार मेटरनिटी विंग के वार्ड में प्रसव के लिए भर्ती कराई गई महिला काजल कुशवाह मोबाइल चार्ज पर लगाकर सो रही थी तभी चोर मोबाइल चुराकर वहां से भागने लगा। महिला ने शोर मचाकर चोर को पकड़ लिया। इस दौरान चोर की जमकर पिटाई हुई। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

चोर ने अपने बचाव के लिए अश्लील तरीका अपनाते हुए अपनी पेंट को उतारने की कोशिश की। जिससे महिलाएं उसे छोड़ दें लेकिन महिलाओं ने चोर को जमकर पीटा। हंगामा देख अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और चोर को अस्पताल की चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *