NEW YEAR का शानदार WEL-COME करने उदय विलास में जाए, पूरी फैमली के साथ करें ENJOY, कूपन यहां मिलेंगे

शिवपुरी। बीते दो दिन बाद नया साल आ रहा है। इसे लेकर सब अपने अपने स्तर पर तैयारीयां कर रहें है। इसी बीच शहर मे गूंजता भारत और उ​दय विलास होटल ग्रुप शहर के युवाओं में नया जोश भरने एक अनूठा आयोजन इस शहर में कर रहा है। जिसमें नव वर्ष का शानदार और जानदार बैलकम यहां किया जाएगा। इसे लेकर टीम के सदस्य पूरी तैयारीयों में जुट गए है।

इस कार्यक्रम की आयो​जम मणिका शर्मा ने बताया है कि यह कार्यक्रम 31 दिसम्बर को शाम 7:30 बजे से प्रारंभ होगा जो नए साल की शुरूआत के बाद तक चलेगा। इस कार्यक्रम में 2023 का ग्राण्ड बैलकम किया जाएगा। इस आयोजन में आप अकेले,कपल के साथ और अपनी फैमली के साथ यहां जा सकते है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपकों कूपन लेने होगे। कूपन का प्राईज सिंगल 350 रूपए,कपल 700 रूपए,फैमली के लिए 1200 रूपए जिसमें दो बच्चे और पति पत्नि शामिल हो सकते है।

आयो​जक मणिका शर्मा ने बताया है​ कि यहां कार्यक्रम में शामिल होने के साथ साथ उपहारों की भी बौछार होने बाली है। हर प्रतियोगिता में निश्चित यहां उपहार दिए जाएगे। यहां आने बाले प्रत्येक व्यक्ति को यहां से कुछ न कुछ उपहार जरूर मिलेगा। यहां आप परिवार के साथ पहुंचकर शानदार डांस प्रतियोगिता,सिंगिग प्रतियोगिता सहित अन्य कई प्रतियोगिताओं का हिस्सा बन सकते है।

इसके साथ ही इसमें बच्चों के लिए कई गेम सहित अन्य खेलकूंद भी यहां रहेगे। इस होटल के संचालक चंद्रशेखर सोनी ने बताया है कि यहां परिवार के साथ अच्छे माहौल को देने के लिए वह प्रतिबंध है। आयोजकों ने बताया है कि यहां शराब पूरी तरह से प्रतिबंध है। यहां अगर कोई गलती से भी शराब पीकर आता है तो उसे बाउसंरों द्धारा बाहर कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप मणिका शर्मा के मोबाईल नंबर 7692070150 पर संपर्क कर सकते है।

यहां मिलेंगे कूपन

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *