महाआर्यमन सिंधिया के कार्यक्रम में भाजपा नेता आकाश शर्मा की कटी जेब, चोर पकडा, जम​कर कुटाई

पोहरी। खबर जिले के पोहरी से आ रही है। जहां आज पोहरी में क्रिकेट मैच के फाईनल मुकावले में आए सांसद​ सिंधिया के सुपुत्र और युवा नेता महाआर्यमन सिंधिया के कार्यक्रम में चोरों की बल्ले बल्ले रही। यहां भीड देखकर चोरों ने भी मौके का फायदा उठाते हुए जेब काटी है। इस दौरान एक चोर ने भाजपा के नेता आकाश शर्मा को भी नहीं छोडा चोर ने उनकी भी जेब काट ली।

इस चौर को पब्लिक ने पकडकर जमकर कुटाई की है। बताया गया है कि आकाश शर्मा इस कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। तभी एक चोर ने आकाश शर्मा की जेब काट ​ली। जिसपर से आकाश शर्मा ने चोर को पकड लिया। जिसके चलते युवक की जमकर खेर खबर ली। बताया गया है युवक को पब्लिक ने बुरी तरह से पीटा है। और युवक से पूरे पैसे छुडा लिए। बताया गया है चोर ने लगभग 8 से 10 हजार रूपए चोरी किए थे। जिसे आकाश शर्मा ने चोर से छुडा लिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *