जब मिस्त्री ने CAR का बोनट खोला,सांप देखकर उडे होस , पता चला कि सांप की मौत हो चुकी है

शिवपुरी। विवेकानंद कॉलोनी में निवासरत पूर्व बैंक अधिकारी राजेश जैन की कार में उस समय एक मृत सांप मिला, जब वह कार की सर्विस कराने मिस्त्री के यहां पहुंचे। यहां मिस्त्री ने कार का बोनट खोला तो उसमें बैटरी के पास एक सांप मरा हुआ मिला। जिससे संभावना जताई जा रही है कि सांप की मौत बैटरी के पास लगे वायर से करंट लगने से हुई है।
Advertisement