मिलिए शिवपुरी की दो बहादुर सालियों से: जीजा शराब के नशे में फांसी पर लटक गया, दोनों 15 मिनिट तक कंधे पर लेकर खडी रही, बचा ली जान

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के कैमई गांव से आ रही है। जहां दो बहादुर सालियों की बहादुरी के चलते एक युवक की जान बच गई है। दो बहादुर सालियों ने अपने जीजा को फांसी पर लटकता देख उसे लेकर कंधे पर रखकर लगभग 15 मिनिट तक खडी रही। उसके बाद लोगों ने पेड पर चढकर रस्सी काटी और युवक को नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां अब जीजा का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र के बीलपुरा का रहने वाला आकाश पुत्र रघु मोगिया उम्र 22 वर्ष अपने बड़े भाई की ससुराल कैमई पहुंचा था जहां उसने अत्यधिक शराब पी ली और घर के बाहर खड़ी नीम के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। तभी अपने जीजा आकाश को फांसी पर लटकते देख दोनों सालियों ने दौड लगाई। और अपने जीजा को कंधे पर रख लिया। जिससे रस्सी ढीली हो गई। उसके बाद गांव के अन्य लोगों ने दौडकर पेडपर चढकर रस्सी को काटकर उसे नीचे उतारा।
आनन फानन में ससुरालजन उसे लेकर बैराड स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां दोनों की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। जहां जिला चिकित्सालय में युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडीकल कॉलेज रैफर कर दिया। जहां उसका उपचार जारी है।