हफ्ता बसूली से त्रस्त सब्जी बाले गोलू ने लगाई फांसी,परिजनों ने घेरा थाना

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के चिन्नौद मौजी का डेरा गांव से आ रही है। जहां आज एक दुकानदार ने अपने ही घर में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने करैरा के चार युवकों पर प्रताणना के आरोप लगाते हुए शव को थाने में रखकर जमकर हंगामा करते हुए आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार प्रताप उर्फ गोलू कुशवाह पुत्र खुमान सिंह कुशवाह ने आज अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया है। इसकी लाश को लेकर परिजन करैरा थाने पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर हंगामा करते मृतक प्रताप कुशवाह के पिता खुमान सिंह का कहना है कि उसके चार लड़के और एक लड़की है। उसके तीसरे नंबर का पुत्र प्रताप कुशवाह करैरा नगर के काली माता मंदिर पर सब्जी की दुकान लगाता था। प्रताप को चार लोग आए दिन पैसों की मांग करते हुए प्रताड़ित करते थे।
इन्होंने उसके साथ मारपीट भी की थी। ये सब्जी की दुकान लगाने के एवज में हफ्ता वसूली करते थे। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर उसने फांसी लगा ली है। खुमान सिंह कुशवाह ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। परिजनों की मांग है कि इस मामले में तत्काल आरोपीयों पर कार्यवाही की जाए। इस मामले में थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। विवेचना के दौरान अगर कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।