शराब के नशे में धुत्त बाईकर्स ने 5 साल के आशिक को उडाया ,मौत

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के कोटरा गांव से आ रही है। जहां आज एक बाईक सबार ने 5 साल के मासूम को रौंद दिया। जिससे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में बाईक सबार भी बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए ​अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज कोटरा गांव में आशिक पुत्र नंदराम जाटव उम्र 5 साल निवासी कोटरा अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी सामने से आ रहे एक बाईक शराब युवक ने शराब के नशे में धुत्त होकर 5 साल के मासूम आशिक को रौंद दिया। जिससे आशिक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि इस हादसे में शराबी बाईकर्स भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए पिछोर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

इस घटना के बाद परिजनों का रौं रोकर बुरा हाल है। मृतिका की मां का कहना है कि मेरे बेटे का क्या कुसूर था। शराबी युवक ने खुद शराब पी परंतु उसकी सजा उसके बेटे को क्यों मिली। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजें जिससे उसे न्याय मिल सके।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *