BREAKING NEWS : रतनजोत के बीज खाने से 4 आदिवासी बच्चों की हालत बिगड़ी,जिला चिकित्सालय में भर्ती

पोहरी। खबर जिले के पोहरी अनुभाग के भैसदा गांव से आ रही है। जहा खेत पर रतनजोत के बीच खाने से 4 आदिवासी बच्चो की हालत बिगड़ गयी और लगातार बच्चे उल्टियां करने लगे। अनान-फानन में खेत पर मौजूद ग्रामीण चारो बच्चो को लेकर पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे जहा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार भैसदा गाव में चारो बच्चे अपने परिजनों के साथ खेत पर गए हुए थे जहा परिजन काम कर रहे वही इन बच्चों ने फल समझकर रतनजोत के बीच खा लिए बीच खाने के बाद बच्चे उल्टियां करने लगे ओर हालत बिगड़ने लगी जिसे देख परिजन तत्काल पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचे। जहा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

बताया गया है कि अजय पुत्र भोला उम्र 5 वर्ष निवासी भैसदा,गुलशन पुत्र होतम उम्र 6 साल,रबीना पुत्री पहलवान उम्र 3 साल,राखी पुत्री कमलेश उम्र 7 साल अपने खेत पर खेल रहे थे उसी समय फल समझकर उन्होंने रतनजोत के बीज खा लिए। जिससे उनकी हालात बिगड़ने लगी। तत्काल उन्हें उपचार के लिए पोहरी से जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *