बगीचा बाले सरकार से दानपेटी में रखे पैसे चुरा ले गए चोर, भागते हुए देख लिया चोर

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के बगीचा वाले सरकार मंदिर से आ रही है। जहां बीते रोज एक चोर ने दानपेटी से पैसे चोरी की बारदात को अंजाम किदया है। इस दौरान मंदिर में उपस्थिति लोगों ने चोर को देख लिया। इस मामले की शिकायत अन्नपूर्णा सेवा समिति के सदस्यों ने करैरा थाने में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार अन्नपूर्णा सेवा समिति के सदस्य नरेंद्र लक्षकार ने बताया कि उनकी समिति लंबे समय से बगीचा वाले सरकार हनुमान मंदिर पर मंगलवार को भंडारा कराती आ रही है। इस भंडारे में लगभग दो हजार श्रद्धालु प्रति मंगलवार शामिल होते हैं। बीते रोज भी मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया था। देर शाम जब समिति के सदस्य भंडारा खत्म होने के बाद भंडारे के सामान को समेट रहे थे।
इसी दौरान मंदिर के कमरे में रखें दान पात्र का ताला तोड़कर एक अज्ञात युवक दानपात्र से पैसे निकाल कर फरार हो गया। समिति के सदस्य ने उक्त चोर को भागते हुए देख लिया था चोरी की शिकायत करैरा थाना पुलिस ने दर्ज कराई है।
अन्नपूर्णा सेवा समिति के सदस्य नरेंद्र लक्षकार ने बताया कि मंदिर पर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु दानपात्र वर्ष भर दानपात्र में पैसे दान करते हैं। इस दान पात्र को वर्ष के जनवरी माह में खोला जाता है। लेकिन दान पात्र में रखे हुए पैसे दिसंबर में ही चोर के द्वारा चोरी कर लिए गए। इसकी शिकायत करेरा थाने में दर्ज करा दी गई है। करैरा थाना पुलिस ने मौके का मुआयना कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।