कलेक्ट्रेट परिसर के पास नायव तहसीलदार पूजा यादव के घर ताला तोडकर चोरी

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट के पास से आ रही है। जहां आज रात्रि में नायव तहसीलदार के शासकीय बंगले पर चोरों ने चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार नायव तहसीलदार पूजा यादव का कलेक्ट्रेट के पास निर्वाचन कार्यालय के पीछे शासकीय क्वार्टर में निवास करती है। बीते रोज वह अपने काम से गोहद गई हुई थी। रात्रि में चोरों ने सूने घर को निशाना बनाते हुए घर का ताला तोडकर चोरी की बारदात को अंजाम दिया है।
पूजा यादव ने बताया है कि चोरों ने ताला तोडकर घर में रखी एक एलईडी सहित 10 हजार रूपए पार कर दिए। मामले की सूचना नायव तहसीलदार ने पुलिस थाना कोतवाली में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Advertisement