आठ दिन से लापता अर्जुन की लाश बहकर हरसी डेम में जा पहुंची,आज बरामद

नरवर। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के मगरौनी चौकी क्षेंत्र से आ रही है। जहां बीते 8 दिन पहले नहर में बहे एक 14 साल के मासूम की लाश आज हरसी डेम के पास मिली है। जब से मासूम बहा था तब से ही एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्चिंग कर रही थी। परंतु मासूम का कही भी पता नहीं चल सका था। आज उसकी लाश जहां नहर हरसी डेम में जाकर मिलती है वहां मिली है। पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार अर्जुन रजक पुत्र कल्ली रजक उम्र 14 साल बीते 11 दिसंबर को अपनी मां के साथ जंगल में लकडी लेने साईकिल से गया था। वह जंगल से साईकिल से लकडी बांधकर लौट रहा था। तभी खेड बावडी रोड पर बनी पुलिया के पास साईकिल का बेलेंस बिगड गया और अर्जुन साईकिल सहित नहर में जा गिरा।

बेटे को नहर में गिरता देख उसकी मां ने चीख-पुकार मचा दी। चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने बालक को नहर से निकालने का प्रयास किया, लेकिन नहर में बहाव तेज होने के कारण ग्रामीण सफल नहीं हो सके। इस मामले की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

3 दिनों तक टीम अर्जुन की तलाश में जुटी रही लेकिन कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बावजूद मगरौनी चौकी पुलिस लगातार अर्जुन की तलाश में जुटी रही। मगरौनी चौकी प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि पुलिस को 8 दिन बाद बालक का शव हरसी डैम में जहां नहर मिलती है वहां मिला पुलिस ने बालक के शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *