चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में धमाके के साथ लगी आग,कूंदकर बचाई जान, स्कूटी जलकर राख, VIDEO वायरल

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। यह आग इतनी भीषड थी कि इस स्कूटर से जा रहे दोनों युवाओं ने कूंदकर जान बचाई। यह आगजनी की बारदात चलती गा​डी पर हुई। गनीमत रही कि दोनों ने कूंदकर अपनी जान बचा ली।

जानकारी के अनुसार लवप्रीत सिंह सरदार निवासी खरीला ने बताया है कि वह अपने भाई अमर​जीत सिंह के साथ अपने गांव से रन्नौद किसी काम से जा रहा था। तभी टोकनी गांव के पास अचानक स्कूटर की बैटरी फट गई और उसमें आग लग गई। जिसे देकर दोनों ने कूंदकर अपनी जान बचाई।

स्कूटर में आग लगती देख खेतों में काम कर रहे किसानों ने दौड लगाई और जैसे तैसे पानी डालकर आग पर काबू पाया। लेकिन जबतक आग पर काबू पाते स्कूटर पूरी तरह जलकर राख हो गया। पीडित युवक ने बताया है कि उसने 7 माह पहले ही यह बैटरी से चलने बाली स्कूटी खरीदी थी। उसके बाद आज यह घटना घटित हो गई। इसके मालिक ने इसका वीडियों बनाकर शोसल मीडिया पर बायरल कर दिया है।

वीडियों यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *