मां की मौत के बाद चाचा मां को प्रताणित करते है,इसलिए 16 साल की रोशनी ने जहर पी लिया

बदरवास। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में ब्रम्हथाना की रहने वाली 16 वर्षीय बालिका ने पारिवारिक कलह के चलते इल्ली मारने की दवा पी ली। जिसके कारण उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला अस्पताल में भर्ती रोशनी जाटव ने बताया कि मेरे पिता की मृत्यु हो चुकी है और हम दो बहनों के बीच एक भाई है। मेरे पिता के तीन भाई हैं। पिता की मौत के बाद उसके दोनों चाचाओं ने जमीन बेच दी है और अब मेरी मां के साथ लड़ाई झगड़ा करते हैं। रोज-रोज मां को प्रताडि़त किया जा रहा था। इसी से परेशान होकर उसने अब मरने के लिए इल्ली मारने की दबा पी ली।
रोशनी की मां ममता ने बताया कि पति की मौत के बाद मेरी सास और देवर अक्सर लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं। जिस कमरे में वह रहती है उसे खाली कराना चाहते हैं। मेरी सास मुझसे झगड़ा कर रही थी। इसी से नाराज होकर उसकी बेटी ने जहरीली दवा पी ली है।