डॉ OP SHARMA ने 12 हजार लेकर जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन किया ,6 माह से मबाद नहीं रूक रहा, शिकायत

शिवपुरी। आज कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में एक युवक ने जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए लापरवाही का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडित ने कलेक्टर से की। जहां कलेक्टर ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।

कलेक्टर से शिकायत करते हुए गोड मोहल्ला कोलारस के मोहर सिंह के पुत्र बचहू केवट ने बताया कि 6 माह पहले एक सड़क हादसे में उसका दाया हाथ फैक्चर हो गया था। उपचार के लिए वह जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था। जहां डॉक्टर ओपी शर्मा के द्वारा हाथ का ऑपरेशन कर प्लेट डालने की बात कही थी। इसके एवज में डॉक्टर ओपी शर्मा ने उससे 2 टुकड़ों में 12 हजार रुपए की मांग की थी। मैंने 12 हजार रुपए देने के बाद हाथ का ऑपरेशन भी करवा लिया था। ऑपरेशन के बाद कुछ माह तक डॉक्टर ओपी शर्मा के घर पर दिखाने जाता रहा है।

डॉक्टर ओपी शर्मा ने उसे हर बार महंगी दवा लिख कर दे देते थे। लेकिन उन दवाओं से आराम नहीं मिला। हाथ के ऑपरेशन के बाद मेरे 50 हजार रुपए और खर्च हो गए। जब इसकी शिकायत उसने डॉ. ओपी शर्मा से की तो डॉक्टर ने उसे घर से यह कहते हुए भगा दिया कि वह अब उसका इससे ज्यादा इलाज नहीं कर सकते है। इसके बाद उसके हाथ से मवाद निकलना बंद नहीं हो रही है।

6 माह से लगातार दर्द झेल रहा है। इस बीच वह मजदूरी करने भी नहीं जा सका, इसके चलते उसके पर कर्जा भी हो चुका है। इसी की शिकायत करने वह आज जनसुनवाई में डॉक्टर की शिकायत दर्ज कराने पहुंचा है। पीड़ित मोहर सिंह केवट का कहना है कि उसे जनसुनवाई में अधिकारियों ने फिर जिला अस्पताल में भर्ती होकर उपचार कराने की बात कही है। रिटायर्ड डॉ. ओपी शर्मा का कहना है कि मोहर सिंह द्वारा लगाए आरोप निराधार हैं। मरीज से सिर्फ 3-4 हजार रुपए की ऑपरेशन में डलने वाली प्लेट मंगाई गई थी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *