परियोजना अधिकारी प्रियंका बुनकर के खिलाफ एकजुट होकर CM को ज्ञापन सौंपेंगे उडवाहा के ग्रामीण

कोलारस। खबर जिले के करैरा क्षेत्र के उडवाहा गांव से आ रही है। जहां के ग्रामीण 15 तारीक को शिवपुरी दौरे पर आने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शिकायत दर्ज कराएंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि परियोजना अधिकारी प्रियंका बुनकर ने उन्हें एफआईआर की धमकी दी थी।
जानकारी के अनुसार करैरा में किशोरी बालकाओ एवं गर्वबती धात्री माहिलाओ कों मिलने बाली बाटने दबाओ को बाटने की जगह जमीन मे दफ़नाते का वीडियों बायरल हुआ था। जिसमें आंगनबाडी कार्यकर्त्ता कमलेश पत्नी मंगलसिंह खुशवाह के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 के पीछे जमीन में दफना रहे थे। बताया गया है इन सरकारी दबाईओ की एक्सपारी दिनांक 2024 तक थी। उसके बाबजूद भी उन्हें फैंक दिया था। इस मामले में ग्रामीण सतीश कुशवाह,मनोज कुशवाह,रामलखन यादव,मलखान यादव ने इसका वीडियों बनाकर बायरल किया था।
इस मामले में वीडियों बायरल होने के बाद परियोजना अधिकारी प्रियंका बुनकर ने ग्रामीणों को एफआईआर की धमकी दी थी। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने की थी। परंतु उसके बाबजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके चलते अब ग्रामीण इस मामले में मुख्यमंत्री को शिकायत दर्ज कराएंगे।