BREAKING NEWS : अवध हॉस्पीटल में पैर का ऑपरेशन कराने आए अधेड की टेविल पर मौत, जमकर हंगामा, तोडफोड

शिवपुरी। खबर शहर के ​फिजीकल थाना क्षेत्र के अवध हॉस्पीटल से आ रही है। जहां आज अवध हॉस्पीटल में पैर का आॅपरेशन कराने आए एक अधेड की आॅटी मेें ही मौत हो गई। इस मामले को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए मारपीट करते हुए तोडफोड कर दी। इस दौरान अस्पताल का स्टाफ मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार बीते 15 दिन पहले इरसाद अहमद कुरैशी उर्फ मुन्ना पुत्र सगीर कुरैर्शी उम्र 55 साल निवासी सिपाही मोहल्ला इमामबाडा पुरानी शिवपुरी का बीते 15 दिन पहले हाजी सन्नू मार्केट के पास एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें मजिस्ट्रेट के बेटे ने यह एक्सीडेट किया था। जिसमें मुन्ना का पैर टूट गया था। ​इस हादसे में मुन्ना को चोटे आई थी। जिसके चलते कल आपॅरेशन के लिए मुन्ना को परिजनों ने अवध हॉस्पीटल में भर्ती कराया।

उसके बाद कल सभी जांचे हुई और उसके बाद आज 1 बजे उन्हें आॅपरेशन थिएटर में ले लिया। परिजनोंं का आरोप है कि आॅटी में लेने के बाद लगभग डेढ घंटे बाद डॉक्टर बाहर आए और उन्होंने बताया कि मुन्ना की हार्डअटैक से मौत हो गई। जिसे लेकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया।

परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए तोडफोड कर दी। इस हंंगामें को देख अस्पताल का स्टाफ मौके से भाग गया। और परिजन हंगामा करते हुए। उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवा दिया।

परिजनों का आरोप है कि आॅपरेशन से पहले यहां एनिस्थिसियां बाले डॉक्टर को बुलाया था। और संभवत: आॅवरडोज के चलते उनकी मौत हुई है। हांलाकि परिजन अस्पताल प्रबंधन से इसके इलाज की फाईल मांगते रहे। परंतु वह देने में आनाकानी करते रहे। उसके बाद हंगामे की हालात को देखते हुए पुलिस ने पूरी फाईल दिलाई तब कही परिजन लाश को पीएम के लिए भिजवाने तैयार हुए।

वीडियों खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *