GURU NANAK SCHOOL में छात्र से लिखाया कि मैं शैतान हूं, मेरे कारण ही सब परेशान है, चाईल्ड लाईन में शिकायत

शिवपुरी। खबर गुरूनानक स्कूल की है जहां गुरूनानक स्कूल में एक छात्र की शरारत से परेशान होकर स्कूल प्रबंधन ने बच्चे से लिखबाया कि मैं शैतान हूंं और और कारण ही बस परेशान है। इतना ही नहीं स्कूल प्रबंधन ने पेरेन्टस को बुलाकर उनसे भी यह लिखबाना चाहा कि बच्चे को अगर कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार वह स्वयं है। इस मामले की शिकायत पीडित पेरेन्टस ने चाईल्ड लाईन में की। जहां चाईल्ड लाईन ने इस मामले को बाल कल्याण समिति को भेज दिया है। अब बाल कल्याण समिति ने इस मामले में स्कूल को नोटिस जारी किया है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज चाईल्ड लाईन में शिकायत करते हुए पार्थ सोनी जो कि पुरानी शिवपुरी में रहता है उसके माता पिता ने शिकायत करते हुए बताया है उनका बेटा 9 बी क्लास में गुरूनानक स्कूल में पढाई करता है। पार्थ की मां ने शिकायत करते हुए बताया है कि पार्थ पैदल पैदल स्कूल से घर आ रहा था। तभी स्कूल के आगे इसी स्कूल के 5 बी क्लास के स्टूडेंट आपस में लड रहे थे। तभी वह पार्थ को देखकर उसे मारने के लिए भागे। जिसे देखकर पार्थ राघवेन्द्र नगर में जा घुसा। और वहां एक घर के मालिक उसे लेकर घर छोडने आए।

जब वह दूसरे दिन इस मामले की शिकायत करने स्कूल प्रबंधन के पास पहुंची तो वहां देखा कि उसके बेटे को सुबह से ही धूप में बिठाकर रखा है। उसके बाद उसे भी बैठने की बोला। वह तीन घंटे तक बेठी रही तब कही 2 बजे जाकर स्कूल के डायरेक्टर ने पहले पार्थ को बुलाकर कहा कि तुम्हें स्कूल छोडना पडेगा अगर इस स्कूल में पढना है तो लिखकर देना होगा कि मैं शैतान ही और में ही सबको परेशान करता है।

पीडिता की मां ने शिकायत करते हुए बताया है कि उसके बाद स्कूल के डायरेक्टर ने भी उससे कहा कि वह भी लिखकर दे कि उसका बच्चा शैतान है। अगर आगे से वह स्कूल आता है और उसके साथ कोई घटना होती है तो उसके लिए भी वह ही जिम्मेदार हैं। इसके साथ ही मां से कहा कि अगर वह ऐसा लिखकर नहीं देंगी तो उसे पैपर नहीं दिलाए जाएगें। जिसके चलते इस मामले की शिकायत पीडित मां ने चाईल्ड हेल्पलाईन से की। जहां से इस मामले को बाल कल्याण समिति के पास भेज दिया है।

इनका कहना हैं
इस मामले में स्कूल को पत्र भेजा हैं,पूर्व में भी ऐसी शिकायत आ चुकी है। इस बार पत्र शक्ति से लिखा गया हैं और इस मामले में एक पक्ष को सुना है स्कूल प्रबंधन को सुना जाऐगा
श्रीमति सुषमा पांडे,अध्यक्ष बाल कल्याण समिति शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *