अपने ही घर में रखे 50 हजार रूपए लेकर BF के साथ फरार हो गई BA की छात्रा, बहन के साथ कॉलेज आई थी

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज एक छात्रा के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए शिकायत करते हुए अपनी बेटी के गायब होने की शिकायत की है। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी एक युवक के साथ भागी है। साथ ही घर में रखे 50 हजार रूपए भी लेकर गई है। इस मामले की शिकायत परिजनोंं ने देहात थाने में भी की है। परंतु अभी तक युवती का कही कुछ भी पता नही चला है।

जानकारी के अनुसार मुढेनी गांव की दो सगी बहने शासकीय कॉलेज में बीए की छात्राएं है। वह दोनों गांव से रोज शिवपुरी आती है। पिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया है कि 6 दिसंबर को उसकी बेटियां घर से कॉलेज गई। उसके बाद दोनों अपनी अपनी क्लास में चली गई। उसके बाद एक बेटी तो बाहर आ गई परंतु दूसरी बेटी बाहर नहीं आई। छोटी बहन लंबे समय तक अपनी बडी बहन के आने का इंतजार करती रही। परंतु वह नहीं आई।

जिसके चलते छोटी बहन ने इस मामले की सूचना अपने पिता को दी। उसके बाद पिता मौके पर आए और अपनी बेटी को खोजते रहे। परंतु कही कुछ पता नहीं चला तो पिता ने इस मामले की शिकायत देहात थाने में की। जहां पुलिस ने इस मामले में युवती के बालिग होने के चलते गुमशुदगी का मामला द​र्ज कर विवेचना में ले लिया था। उसके बाद जब घर जाकर देखा तो पता चला कि घर में रखे 50 हजार रूपए भी गायब है।

इस मामले में पीडिता के पिता का आरोप है कि जब से उसकी बेटी गायब गांव का ही एक युवक दीपक जाटव भी गायव है। इस युवक से युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसकी बेटी इसी के साथ गई है। इस मामले में पिता का कहना है कि उसने जब दीपक के परिजनों से बात करने का प्रयास किया तो परिजन भी उन्हे धमकी दे रहे है। इस मामले में पिता का कहना है कि आरोपी ने उसकी बेटी को बडे भाई की ससुराल में छुपाकर रखा है। अब वह पुलिस अधीक्षक से बडे भाई की ससुराल में पुलिस को भेजकर युवती को लाने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *